इंदौर। दिवाली (Diwali) की रात पीथमपुर (Pithampur) से भटककर महू थाना क्षेत्र (Mhow Police Station Area) में पहुंची बालिका ने जब यह बताया कि उसकी नानी उससे भीख मंगवाती थी तो प्रशासन ने बच्ची को रिश्तेदारों को सौंपने से मनाकर दिया।
दिवाली की रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में भटकते मिले बच्चों के परिवारों को कल सीडब्ल्यूसी (CWC) के समक्ष पेश होना था, जहां से दोनों बच्चों की सुपुर्दगी उन्हें दी जाती, लेकिन महू थाना क्षेत्र (Mhow Police Station Area) से मिली 8 वर्षीय बालिका ने शेल्टर होम (Shelter Home) में हुई काउंसलिंग (Counseling) में बताया कि उसकी नानी उससे भीख मंगवाती है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश हुई बालिका की नानी और मौसी को बालिका की सुपुर्दगी देने से मनाकर दिया गया। सीडब्ल्यूसी ने बालिका को फिलहाल शेल्टर होम (Shelter Home) में रखने के ही निर्देश दिए हैं। अब बालिका को उसके माता-पिता को ही सौंपा जाएगा। उसी रात मिले 12 वर्षीय बालक को उसके परिवार को सौंप दिया गया। चाइल्ड लाइन (Child Line) को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि बालक का परिवार विदिशा से दो महीने पहले ही इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में शिफ्ट हुआ था, जिस कारण बालक उस रात घर से बाहर निकला और रास्ता भटक गया। बालक को सौंपने के पहले उसे अच्छी तरह भले-बुरे के बारे में समझाया गया और परिवार को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया।
भोपाल। जेल की सलाखों के पीछे रहकर कई देशों में हैकिंग कर करोड़ों रुपये कमाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जेल महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में सायबर सेल ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सायबर सेल के जांच की राडार में कई […]
इंदौर । नगर निगम (Municipal council) जहां बड़े सौर ऊर्जा प्लांट (power plant) लगाने की योजना पर काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइट, ट्यूबवेल (Street Light, Tubewell) से लेकर गार्डनों में भी सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के साथ अब 100 सार्वजनिक शौचालयों (public toilets) में भी सोलर पैनल लगेंगे, जिसकी क्षमता 2 […]
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 287 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2550 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2247 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 15452 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 432 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
आरोप…जब इच्छा होती उठाकर ले जाते, कार्रवाई कर जेल पहुंचा देते, युवक बोला- ऐसे जीने से मौत अच्छी इंदौर। एक युवक ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आरोप है कि वह पुलिसवालों की प्रताडऩा से परेशान था। पुलिसवाले उस पर जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करवा देते थे। घायल युवक का इलाज जारी है। […]