इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : राम-जानकी मंदिर में चोरी

दानपेटी तोडक़र फेंकी, चौकीदार पर शक, हिरासत में लिया
इंदौर (INDORE) ।  खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana Police Station Area) के अंतर्गत तपेश्वरीबाग कॉलोनी (Tapeshwari Bagh Colony) में कल देर रात चोरों ने राम-जानकी मंदिर (Ram-Janki Temple) को निशाना बनाते हुए वहां रखे दानपात्र (Danpatra) से हजारों रुपए चुरा लिए और दानपात्र फेंककर चले गए।



घटना देर रात की बताई जा रही है। मालवीय पेट्रोल पंप (Malviya Petrol Pump) के पीछे स्थित तपेश्वरीबाग के श्रीराम-जानकी मंदिर का ताला तोडक़र चोर दानपात्र ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर खजराना पुलिस मौके पहुंची। बताया जा रहा है कि मंदिर 25 साल पुराना है। यहां पास ही बड़ा सत्संग हॉल का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि दानपात्र में 70 हजार रुपए के करीब थे। दानपात्र कुछ ही दूरी पर टूटा मिला। क्षेत्र में नशेडिय़ों की आवाजाही लगी रहती है। हो सकता है इस घटना में उनका हाथ हो। क्षेत्र में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पास की मल्टी में कार्यरत चौकीदार विकास को पुलिस ने शंका के आधार पर हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

कोयले की दलाली करने वाली कंपनी ने लगाया 19 करोड़ का चूना

Sat Jul 22 , 2023
इंदौर (Indore)। कोयले की दलाली में एक बिचौलिए ने इंदौर की एक कंपनी को 19 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। उसने गारंटी के रूप में जो चेक दिए थे उनमें दस्तखत फर्जी निकले। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि वायएन रोड स्थित अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन के कर्ताधताओं […]