इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : छठ पूजा और दीपावली के लिए साथी को छोडक़र लौट रहे , तीन बिहारियों को कंटेनर ने रौंदा

इंदौर। तेजाजी नगर (Tejaj Nagar Indore) क्षेत्र में देर रात भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें तीन बिहारी युवकों की मौत (Death) हो गई। हादसा (Accident) इतना भीषण था कि दो की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी सांसें भी इलाज के दौरान उखड़ गईं। तीनों युवक अपने एक साथी को त्योहार के दौरान घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर छोडक़र लौट रहे थे।


तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बायपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी कॉलेज के समीप हादसा हुआ। मूल रूप से बिहार के ग्राम मुजरनिया (सहरसा) के  रहने वाले मजदूर अरुण पासवान, बाबू पासवान और कांग्रेस पिता नाथूसिंह पासवान अपने एक साथी को रेलवे स्टेशन पर छोडऩे के लिए गए थे। जिसे छोडऩे गए वह युवक भी इन लोगों के साथ पीथमपुर में मजदूरी करता है और छठ पूजा और दीपावली के चलते बिहार स्थित गांव जा रहा था। साथी को छोडक़र लौटते समय तीनों की बाइक को एक कंटेनर ने चपेट में ले लिया और तीनों सडक़ पर लहूलुहान हालत में पुलिस को मिले। बाबूलाल और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई थी। कांग्रेस को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान भी नहीं बच पाई।

शादीशुदा थे मृतक

दुर्घटना में मारे गए अरुण और बाबूलाल दोनों शादीशुदा थे। अरुण के तीन बच्चे तो बाबूलाल की एक बेटी है। उनका साथी  कांग्रेस नामक युवक बीते दिनों ही बिहार से इंदौर आया था। उसे इंदौर के डालर मार्केट से मोबाइल खरीदना था और इंदौर देखना था, जिसके चलते वह यहां आया था। अरुण और बाबूलाल ने उसे दो दिनों तक बाजार में घुमाया और खरीदारी भी कराई। वह दीपावली के बाद घर लौटाने वाला था, लेकिन कल ही उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।

Share:

Next Post

कार के लिए कतार, इस दिवाली कार बुक करो अगली दिवाली घर ले जाओ

Sun Oct 23 , 2022
कार के कुछ मॉडल्स पर एक साल की वेटिंग इन्दौर। दिवाली पर अपने घर नई गाड़ी ले जाने वाले कई लोगों को बड़ी निराशा हाथ लग रही है। कार के कई मॉडल्स ऐसे हैं, जिनकी डिमांड के अनुरूप निर्माता कंपनियां सप्लाय नहीं कर पा रही हैं। इसके कारण कई कारों के लिए लंबी वेटिंग है। […]