इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कार के लिए कतार, इस दिवाली कार बुक करो अगली दिवाली घर ले जाओ

  • कार के कुछ मॉडल्स पर एक साल की वेटिंग

इन्दौर। दिवाली पर अपने घर नई गाड़ी ले जाने वाले कई लोगों को बड़ी निराशा हाथ लग रही है। कार के कई मॉडल्स ऐसे हैं, जिनकी डिमांड के अनुरूप निर्माता कंपनियां सप्लाय नहीं कर पा रही हैं। इसके कारण कई कारों के लिए लंबी वेटिंग है। कार के कुछ मॉडल्स तो ऐसे हैं, जिन्हें इस दिवाली बुक करने पर अगली दिवाली पर कार मिल पाएगी। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग ऐसी गाडिय़ों को बुक कर इंतजार कर रहे हैं।

शहर में कार और दोपहिया सहित अन्य वाहनों की बिक्री में इस साल पिछले दो सालों की अपेक्षा काफी वृद्धि हुई है। कोरोना काल से बाहर निकलने के बाद लोग भी खुलकर नए वाहनों की खरीदी कर रहे हैं। इसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी नए मॉडल्स और फीचर्स के साथ वाहनों को लांच कर रही हैं। एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर (आदी) के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने बताया कि कुछ कारों पर एक साल से ज्यादा की वेटिंग चल रही है। इनमें मारुति की अर्टिगा और महिंद्रा की एक्सयूवी-700 प्रमुख हैं। सेवन सीटर होने के कारण दोनों ही कारें फैमिली सेगमेंट में आती हैं और अपने अत्याधुनिक फीचर्स के कारण लोगों को बहुत भा रही हैं। इनके साथ ही और भी कुछ कारें हैं, जिन पर लंबी वेटिंग चल रही है। मांग की अपेक्षा उत्पादन कम होने के कारण लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। मजबूरन लोग अगले साल कार लेने के लिए भी बुकिंग करवा रहे हैं।


सुबह से शुभ मुहूर्त में शुरू हो रही वाहनों की डिलीवरी
पटेल ने बताया कि आम दिनों में वाहन शोरूम 10 से 11 बजे खुलते हैं, लेकिन त्योहार पर लोग शुभ मुहूर्त में वाहन घर ले जाना चाहते हैं। इसके चलते शहर के ज्यादातर वाहन शोरूम कल से सुबह 7 बजे से वाहनों की डिलीवरी के लिए खुल रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग वाहनों की डिलीवरी के लिए आ रहे हैं।

पिछले दो सालों की अपेक्षा 20 प्रतिशत की वृद्धि
ऑटोमोबाइल डीलर्स के मुताबिक पिछले दो सालों से कोरोना के कारण वाहनों की बिक्री में अपेक्षाकृत कमी आई थी। वहीं ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों के भी पूरी क्षमता पर काम नहीं कर पाने के कारण वाहनों की सप्लाय भी कम थी। वहीं इस साल स्थिति सामान्य होने के कारण गणेशोत्सव से अब तक वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे मंदी की मार झेल रही इंडस्ट्री को काफी राहत मिली है।

इंदौर में डिलीवर हुई प्रदेश की पहली मर्सिडीज एक्यूएस
प्रदेश में मर्सिडीज के एकमात्र डीलर लैंडमार्क कार्स के सीईओ दिनेश मांडके ने बताया कि धनतेरस से दिवाली के बीच मर्सिडीज की 10 से ज्यादा कारें डिलीवर होंगी। इनमें कल ही 2 करोड़ रुपए कीमत की प्रदेश की पहली मर्सिडीज एक्यूएस प्रमुख है। मर्सिडीज की इस अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार की बाजार में काफी डिमांड है। इसके साथ ही 1.40 करोड़ की जीएलएस, 1.05 करोड़ की जीएलई और 85 लाख की ई-क्लास भी शामिल है।

Share:

Next Post

आग लगते ही 13 स्थानों से तत्काल पहुंचेगी फायर ब्रिगेड

Sun Oct 23 , 2022
किसी भी अनहोनी से भिडऩे के लिए तैयार हुआ महकमा इंदौर। दीपोत्सव कल शहरभर में मनाया जाएगा। जहां लोग रात को आतिशबाजी करेंगे, वहीं दूसरी ओर किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) का अमला तैयार रहेगा।  इसके लिए शहरभर में 13 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसके माध्यम से […]