इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से दुबई : जांच मशीनों की व्यवस्था हुई, यात्रियों को छह घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

इंदौर की इंस्टा लैब रैपिड पीसीआर टेस्ट के लिए लाएगी 30 मशीन, आज एयरपोर्ट प्रबंधन करेगा अनुबंध
इंदौर।  इंदौर से 17 माह बाद शुरू होने जा रही दुबई उड़ान (Dubai Flight) के रास्ते में आ रही रैपिड पीसीआर जांच (Rapid PCR Test) की अड़चन हट गई है। इंदौर की एक लैब इस जांच के लिए 30 मशीनें लाने के लिए तैयार हो गई है। इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने इस उड़ान की बुकिंग भी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इंदौर में इस टेस्ट के लिए यात्रियों को देश में सबसे कम शुल्क चुकाना होगा। लेकिन यात्रियों (Passengers) को इस टेस्ट के लिए फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले एयरपोर्ट (Airport) पहुंचना होगा।


उल्लेखनीय है कि इंदौर से 1 सितंबर से घोषित की गई दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) के बाद ‘अग्निबाण’ ने जब नियमों की पड़ताल की थी तो सामने आया था कि यात्रियों के लिए जो जांच दुबई सरकार द्वारा अनिवार्य की गई है, उसके उपकरण इंदौर सहित पूरे प्रदेश में नहीं हैं। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी लैब से चर्चा करते हुए इस जांच की व्यवस्था की बात कही थी। आखिरकार इंदौर की इंस्टा लैब ने इस जांच की जिम्मेदारी ली है। कंपनी के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि हमने जर्मनी की थर्मोफिशर कंपनी के पुणे ऑफिस से 30 एक्युला मशीन खरीदी हैं। ये रविवार तक इंदौर आ जाएंगी।


देश में सबसे सस्ती जांच इंदौर में
कटारिया ने बताया कि अभी भारत से दुबई के लिए दिल्ली, मुंबई (Mumbai), कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद (Ahmedabad), त्रिची, कालीकट और तिरुवनंतपुरम से सीधी उड़ानों का संचालन हो रहा है। इन सभी एयरपोर्ट (Airport) पर इस जांच के लिए यात्रियों को 3800 से 4000 रुपए तक का शुल्क चुकाना पड़ रहा है, लेकिन इंदौर में यात्रियों से इस जांच के लिए 3500 रुपए लेंगे, जो देश में सबसे कम शुल्क होगा।


दुबई एक्सपो को देखते हुए लिया निर्णय
कटारिया ने बताया कि वे लैब संचालक होने के साथ ही ट्रेवल एजेंट भी हैं। इस जांच के लिए बड़े निवेश के लिए ज्यादातर लैब इसलिए तैयार नहीं हो रही थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि सप्ताह में एक दिन चलने वाली उड़ान से उन्हें इतने यात्री मिलेंगे या नहीं और भविष्य में नियम बदले तो उनका निवेश बेकार जाएगा। लेकिन ट्रेवल सेक्टर का अच्छा नॉलेज होने के कारण उन्हें पता था कि 1 अक्टूबर से दुबई एक्सपो ( Dubai Expo) शुरू होने जा रहा है,, जो छह माह तक चलेगा। इस दौरान दुबई सरकार पर्यटन वीजा पर लगाई गई रोक भी हटा देगी, लेकिन सुरक्षा के लिए यह जांच अनिवार्य रखेगी। इससे दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) के फेरे भी बढ़ सकते हैं, इसलिए यह निवेश जोखिम का नहीं होगा, साथ ही ट्रेवल इंडस्ट्री को भी इससे फायदा मिलेगा।


एक जांच में 30 मिनट लगेंगे
इंदौर से दुबई फ्लाइट (Dubai Flight)  के लिए इंस्टा लैब को कांट्रेक्ट दिया गया है। 30 जांच मशीनें कल तक आ जाएंगी। यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक मशीन से एक जांच में 30 मिनट का समय लगेगा, इसलिए उन्हें फ्लाइट के समय से 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा, ताकि सभी की समय पर जांच हो सके।
– प्रबोध शर्मा, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर

Share:

Next Post

बहुत रोमांटिक होती हैं इस राशि की लड़कियां, पार्टनर से रखती हैं बेहद लगाव

Sat Aug 28 , 2021
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में 12 राशियों का वर्णन है. धर्म शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का भाग्य उसकी राशि को देखकर जाना जा सकता है. यहां तक किसी व्यक्ति का स्वभाव भी उसकी राशि से पता किया जा सकता है. इस राशि की लड़कियां होती है बुद्धिमान ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक […]