इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : क्यूट शैतान में वीडियो, पब मालिक की जमानत खारिज


ड्रग वाली आंटी के लडक़े के साथ फरियादिया से किया था गैंगरेप
इंदौर। ड्रग वाली आंटी के नाम से कुख्यात प्रीति जैन के पुत्र यश जैन के साथी पब मालिक की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने इसलिए खारिज कर दी कि पुलिस ने मुलजिम के मोबाइल फोन में बने ‘क्यूट शैतान’ नामक फोल्डर से फरियादिया के फोटो-वीडियो बरामद करना बताए हैं। दोनों ने एक युवती से गैंगरेप किया था।
सूत्रों के मुताबिक सी-21 मॉल स्थित दिल्ली ग्रील पब के मालिक अकरम हैदरी पिता फजले अली (26) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 26 दिसंबर से जेल में है। उसने सेशन कोर्ट से जमानत चाही थी और तर्क दिया था कि उसका कोई पब नहीं है। फरियादिया से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और जल्दी ही शादी होने वाली थी। यह बात फरियादिया के घरवालों को भी पता थी। पुलिस ने उसे झूठा फंसा दिया है। पुलिस उसकी फरियादिया से पहचान 2018 से होना बता रही है, जबकि वह 2019 में पहली बार फरियादिया से मिला था। पुलिस दो साल पहले के फर्जी मामले में उसे अब एफआईआर दर्ज कर पकड़ रही है। उसने पुलिस पर पहले ही छह दिन तक अवैध रूप से हिरासत में रखने का इल्जाम भी मढ़ा, जबकि पुलिस का कहना था कि मुलजिम ने यश जैन के साथ मिलकर फरियादिया से दुष्कृत्य किया है। उसे जमानत दी गई तो वह जांच को प्रभावित करेगा। जज मनीषा बसेर ने केस डायरी देखने के बाद पाया कि मुलजिम के आईफोन मोबाइल से क्यूट शैतान फोल्डर में फरियादिया के फोटो व वीडियो बरामद होने का पंचनामे में उल्लेख है और मामले में अभी जांच जारी है। ऐसे में मुलजिम अकरम की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

आंटी पकड़ाई तो बेटे का नाम पढक़र फरियादिया पहुंची पुलिस के पास
इल्जाम है कि फरियादिया यहां आईपीएस कालेज में पढ़ाई करने आई थी। वह 2-3 बार सहेली के साथ पब पर घूमने गई तो पब मालिक अकरम हैदरी ने उसे नियमित आने पर छूट देने की बात कही थी। फिर 15 दिसंबर 2018 को उसने फरियादिया को यश जैन से मिलाया। इस दौरान कोल्ंिड्रक में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया था, जिससे वह होश खो बैठी तो यश व अकरम उसे छोडऩे के बहाने फरियादिया के फ्लैट पर ले आए, जहां उसके साथ दोनों ने गैंगरेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों जब-तब उसका वीडियो बनाने की बात कहकर उसे धमकाते और पढ़ाई बंद हो जाने का डर दिखाकर उससे नाजायज संबंध बनाते थे। हाल ही में ड्रग वाली आंटी पकड़ाई और यश जैन का नाम फरियादिया ने किसी अखबार में पढ़ा तो वह विजयनगर थाने पहुंची और गैंगरेप की रिपोर्ट लिखाई। आंटी कुछ दिन पहले ही जबलपुर जेल शिफ्ट की गई है, जबकि यश अभी तक फरार है।

Share:

Next Post

FIR से पहले सोना खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स को उठाया

Fri Jan 8 , 2021
70 लाख का सोना चोरी का मामला…कश्मीर के सरगना की तलाश में टीम रवाना इंदौर। सराफा स्थित एक दुकान में आभूषण बनाने के लिए रखा गया 70 लाख का सोना चोरी होने के मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ मुंबई सराफा के तीन ज्वेलर्स तक पहुंचे हैं, जिन्होंने चोरी का सोना खरीदा था। पुलिस ने […]