इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बार काउंसिल के पांच कर्मचारी कोराना पॉजिटिव


जबलपुर में मतगणना रुकी, एक कर्मचारी की मौत के बाद कई लोग क्वारेंटाइन
इंदौर।  कोरोना के चलते स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना रुक गई है। कल फिर पांच कर्मचारी पॉजिटिव निकले, जबकि एक कर्मचारी की पहले ही मौत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इसी माह जबलपुर हाईकोर्ट परिसर स्थित काउंसिल के कार्यालय का कर्मचारी जोगेंद्रसिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव निकला था। गत दिनों उसकी मौत हो गई थी, जिससे काउंसिल के चुनाव की मतगणना का काम 2 सितंबर से बंद पड़ा है। ठाकुर की मौत के बाद कुछ पदाधिकारी व कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण का आभास हुआ तो करीब 20-22 कर्मचारियों की जांच कराई गई थी, जिनमें कल ही पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद काउंसिल के सचिव प्रशांत दुबे सहित अन्य कई लोग होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। दुबे ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल, आधा दर्जन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिलहाल मतगणना बंद रहेगी।
चुनाव में अभी तक 12 दावेदार निर्वाचित घोषित
बार काउंसिल चुनाव में अभी तक 12 दावेदार विजयी घोषित किए जा चुके हैं। कुल 26 दावेदारों का चयन किया जाएगा, जिनमें 25 को विजयी घोषित किया जाएगा, जो कार्यकारिणी में रहेेंगे, जबकि 26वें दावेदार को वेटिंग में रखा जाएगा।

 

Share:

Next Post

आज 11 नए इलाकों से निकले कोरोना मरीज

Wed Sep 9 , 2020
शिव विलास पैलेस और बाबा फरीद नगर भी संक्रमित इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 11 नए इलाकों में कोरोना महामारी की आमद में कमी आई है। शिव विलास पैलेस व बाबा फरीद नगर सहित 9 अन्य नए इलाकों में कुल 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन इलाकों में कोरोना ने […]