इंदौर न्यूज़ (Indore News)

FIR से पहले सोना खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स को उठाया


70 लाख का सोना चोरी का मामला…कश्मीर के सरगना की तलाश में टीम रवाना
इंदौर। सराफा स्थित एक दुकान में आभूषण बनाने के लिए रखा गया 70 लाख का सोना चोरी होने के मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ मुंबई सराफा के तीन ज्वेलर्स तक पहुंचे हैं, जिन्होंने चोरी का सोना खरीदा था। पुलिस ने तीनों को रातोंरात मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आज उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार शेख नूरउद्दीन सत्तार की दुकान पर सराफा के कई ज्वेलर्स आभूषण बनाने के लिए देते थे। सराफा स्थित उसकी 14 नंबर गली के तलघर में बनी दुकान का ताला तोडक़र चोर सोना चुरा ले गए थे। वारदात में महाराष्ट्र के गिरोह के अरशद अली, मो. सईद खान को पकड़ा था। उनका साथी इकबाल फरार है। बताया जा रहा है कि वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है, उसकी तलाश में एक टीम रवाना हुई है। इस पूरी वारदात का पर्दा फाश करने के बाद भी क्राइम ब्रांच के सामने सबसे बड़ी पहली चोरी का सोना खरीदने वालों को पकडऩा था। क्राइम ब्रांच की टीम देर रात को मुंबई के सराफा पहुंची और भरे बाजार से तीन ज्वेलर्स को पकड़ा। टीम को मुंबई पुलिस की मदद भी लेना पड़ी। बताया जा रहा है कि चोरी का सोना खरीदने वाले तीनों ज्वेलर्स मुंबई सराफा के नामी ज्वेलरी शॉप का संचालन करते हैं। इन्हें टीम इंदौर लाने के लिए रवाना हो रही है। बताया जा रहा है कि इन व्यापारियों ने करीब 50 लाख का सोना खरीदा था। हालांकि इनकी गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच को खासी मशक्कत करना पड़ी।
ओने-पोने दाम में खरीदा सोना
तीनों व्यापारियों से सोना जब्त कर लिया गया है। व्यापारियों ने कबूला कि उन्होंने जो चोरी का सोना खरीदा था, उसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा है, लेकिन चोरों ने यह सोना उन्हें इससे आधी कीमत में बेच दिया। इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड जम्मू-कश्मीर निवासी इकबाल इन व्यापारियों के संपर्क में पहले से था। पुलिस पता लगा रही है कि इन व्यापारियों ने अभी तक और भी कितना चोरी का माल खरीदा है।

Share:

Next Post

दस रुपए किलो में भी मंडी में लोग टमाटर खरीदने को तैयार नहीं

Fri Jan 8 , 2021
मालवा-निमाड़ से सब्जियों की भरपूर आवक ने दाम गिरा दिए इन्दौर। मालवा-निमाड़ से टमाटर सहित अन्य सब्जियों की भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम जमीन पर आ गए हैं। आज सुबह चोइथराम मंडी में यह स्थिति रही कि लोग अच्छी क्वालिटी का टमाटर 10 रुपए किलो में भी खरीदने को तैयार नहीं हैं। पिछले […]