इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेट्रोपोलिटन सिटी बनेगा इंदौर, 22 को मनेगी दीपावली

  • मेडिकल के साथ एजुकेशन हब की भी अपार संभावना, स्वच्छता के बाद अब यातायात में नम्बर वन बनाना है शहर को, मुख्यमंत्री ने दी कई सौगातें

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल 350 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज का भूमिपूजन वर्चुअली किया। साथ ही इंदौर को मेट्रो पोलिटन सिटी बनाने, जिसमें पीथमपुर, उज्जैन, देवास को साथ करने और 22 जनवरी को प्रदेशभर में दीपावली मनाने का आव्हान भी किया। वहीं यह भी बताया कि प्रदेश से 5 लाख लड्डू अयोध्या भिजवाए जा रहे हैं। उन्होंने इंदौर की जनता को सातवीं बार स्वच्छता में नम्बर वन आने पर बधाई भी दी। उन्होंने माता अहिल्या का स्मरण करते हुए कहा कि मुगलकाल में भी उन्होंने धर्म का संरक्षण और सम्मान बनाए रखा।

माता अहिल्या का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुगल काल में भी धर्म का संरक्षण और सम्मान बनाए रखा मां देवी अहिल्याबाई ने। महेश्वर अयोध्या के घाट हों या काशी विश्वनाथ या महाकाल का मंदिर निर्माण सभी कार्य माता अहिल्या का विस्मरण नहीं होने देता। यही कारण है कि मेरे उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए माता अहिल्या की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इंदौर की अधोसंरचना में नवीन तकनीक के साथ विकास की नई इबारत लिखेगा ये एलिवेटेड कॉरिडोर। इसे समय सीमा में पूरा कर दिया जाएगा।


जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का इंदौर में स्वागत है। इंदौर स्वच्छता कला शिक्षा खेल के साथ ही स्वाद की नगरी है। एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के बाद अब ये सुगम यातायात के लिए भी जानी जाएगी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह से आग्रह किया कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर को 15 माह की समयावधि में पूरा करवाने के निर्देश अधिकारियों को दें। स्वच्छता के साथ इंदौर को शिक्षा के क्षेत्र में भी नंबर वन बनाना है ताकि दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आएँ। उन्होंने इंदौर में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं का ज़िक्र कर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में भी कार्य करने की ज़रूरत बताई। उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में केंद्रीय सडक़ निधि योजना अंतर्गत स्वीकृत इंदौर शहर के पुराने आगरा मुंबई मार्ग पर एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 6.70 किलोमीटर, चौड़ाई 15.50 मीटर एवं भू-तल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित है। इसकी कुल लागत 350 करोड रुपए है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर की एक भुजा गिटार चौराहे पर एक भुजा गीता भवन चौराहे पर मधुमिलन चौराहे की तरफ होगी।

Share:

Next Post

सिंबल बदलने का खेल और ईरान से जंग! तो क्या टल जाएंगे पाकिस्तान में चुनाव?

Thu Jan 18 , 2024
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चुनाव का मौसम है. लोग देश का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करेंगे. हालांकि चुनाव तय तारीख पर होंगे या नहीं, ये अब तक साफ नहीं है. दरअसल, कई पार्टी और उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव चिन्ह बदलने की मांग की […]