इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की 7 साल की औरा ने इंटरनेशनल स्पेलिंग बी स्पर्धा में हासिल किया दूसरा स्थान

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की कक्षा तीन की सात वर्षीय औरा अंकुर कुलीन (Aura Ankur Elite) ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीतकर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल (ranked second internationally) करके न केवल इंदौर बल्कि हमारे संपूर्ण मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। असाधारण भाषाई कौशल (exceptional linguistic skills) के प्रदर्शन में औरा अंकुर कुलीन ने वैश्विक और राष्ट्रीय मंच पर दो उल्लेखनीय खिताब हासिल करके भाषाई उत्कृष्टता में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराया है। आईएसबी स्पेलिंग बी इंटरनेशनल 2022-23 ग्रैंड फिनाले और आईएसबी नेशनल चैंपियनशिप 2022-23 में लगातार दूसरी बार औरा की उपलब्धियों ने उसे इंदौर की वंडर गर्ल का खिताब दे दिया है।

बहुप्रतिष्ठित आईएसबी स्पेलिंग बी इंटरनेशनल 2022- 23 ग्रैंड फिनाले में औरा अंकुर कुलीन ने उल्लेखनीय दूसरा स्थान हासिल करके अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस वर्चुअल इवेंट में 25 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने प्रतिष्ठित खिताब के लिए तीन अलग-अलग चरणों में प्रतिस्पर्धा की। औरा ने लगातार दूसरे वर्ष आईएसबी नेशनल चैंपियन का खिताब हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर उनकी लगातार जीत उनकी निरंतर उत्कृष्टता और भाषा पर महारत हासिल करने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इंडिया स्पेलिंग बी ने औरा को लगातार दूसरी बार वर्ष 2022-23 के लिए इंडिया स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का राष्ट्रीय चैंपियन घोषित किया। औरा ने पूरे भारत के प्रतिष्ठित स्कूलों से कड़ी प्रतिस्पर्धा में विजयी रहे विभिन्न स्पेलिंग चैंपियनों के साथ रोमांचक प्रतिस्पर्धा में अपना वर्चस्व कायम किया।


आईएसबी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गई थी- प्रारंभिक स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर। एक अप्रैल 2023 को पहले स्तर पर 25 देशों के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें 10 बच्चों का चयन किया गया। इन विजेताओं ने फिर एक जुलाई 2023 को दूसरे स्तर पर प्रतिस्पर्धा की जिसमें शीर्ष 5 स्पेलर चुने गए। इसके बाद दुनियाभर से इन शीर्ष पांच स्पैलरों ने पांच अगस्त 2023 को ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा की जिसमें शीर्ष तीन स्पेलरों को पुरस्कृत किया गया। औरा ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा तीन चरणों में आयोजित की गई। 24 फरवरी 2023 को प्रथम चरण में संपूर्ण भारत में विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 400 बच्चों का चयन हुआ। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के इन 400 विजयी छात्रों ने रीजनल स्तर पर अपने स्पेलिंग कौशल का प्रदर्शन किया। रीजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए सभी भारतीय राज्यों को चार रीजन में बांटा गया। रीजनल स्तर पर 400 चयनित प्रतिभागियों में से हर रीजन से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी चुने गए।

चारों रीजन से चयनित इन 12 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे से लोहा लिया। 23 जुलाई 2023 को आयोजित दूसरे चरण में पश्चिमी भारत रीजन के राज्यो- गुजरात, महाराष्ट्र, दादरा नागर, दमन दिउ, गोवा, मध्य प्रदेश व राजस्थान के चयनित 3 प्रतिभागियों में औरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया । औरा ने हर स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर इंदौर को प्रत्येक चरण में गौरवान्वित किया। 13 अगस्त 2023 को आयोजित तीसरे एवं अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर चारों रीजन से विजयी इन 12 चैंपियनों ने अपनी स्पेलिंग क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। चारों रीजन से चयनित इन सभी 12 प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धा मे मात देकर इंदौर की वंडर गर्ल औरा ने नेशनल चैंपियन के खिताब पर अपना वर्चस्व कायम किया।

Share:

Next Post

भारत में बीते 24 घंटों में 70 नए कोविड मामले दर्ज किए गए - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Mon Aug 28 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को कहा कि भारत में (In India) बीते 24 घंटों में (In Last 24 Hours) 70 नए कोविड मामले (70 New COVID-19 Cases) दर्ज किए गए (Recorded) । इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,49,97,033 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महामारी […]