इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर की DAVV यूनिवर्सिटी ने इंडिया शब्द को हटाया, बैठक में लिया बड़ा निर्णय

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) की देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी (Devi Ahilyabai University) ने बड़ा फैसला लिया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में देश का नाम इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा. साथ ही विश्वविद्यालय का ज्यादातर काम हिंदी (Hindi) में किया जाएगा. बता दें कि ऐसा फैसला लेने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी (The country’s first university) होगी देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी. पहली A ग्रेड यूनिवर्सिटी भी है DAVV.


देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्य परिषद् की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अब देश के नाम में इंडिया की जगह हर जगह भारत लिखा जाए. साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों के नाम भी हिंदी में लिखे जाएंगे. देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ.रेनू जैन ने बताया कि, काफी लंबे समय से हिंदी को बढ़ावा दिए जाने का काम किया जा रहा है. हिंदी को आगे बढ़ाने और बढ़ावा देने की वजह से ही ये अहम फैसला लिया गया. इस फैसले के अनुसार यूनिवर्सिटी के अधिकांश कार्य हिंदी में ही कराए जाएंगे.साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों के नाम भी हिंदी में लिखे जाएंगे.

Share:

Next Post

MP में बने देश के पहले साउंड प्रूफ हाइवे में दरार

Fri Sep 15 , 2023
सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले (Seoni district of Madhya Pradesh) में देश के पहले नेशनल हाईवे-44 (Country’s first National Highway-44) पर बने साउंडप्रूफ ब्रिज (soundproof bridge) पर दरार आ गई है. ये दरार बारिश की वजह से आई है. जिसके बाद फोरलेन रोड (four lane road) में टू लेन के 200 मीटर के हिस्से में […]