इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतम लाल दुआ का निधन

इंदौर। इंदौर (Indore) के वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतमलाल दुआ (pritam lal dua) का मंगलवार दोपहर निधन (death) हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ (restless) थे। मंगलवार दोपहर 96 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रीतम लाल हुआ शहर के लिए बड़ा नाम रहे।

दुआ ने शहर के हित के लिए कई उल्लेखनीय काम किए। उन्होंने रीगल तिराहे के समीप प्रीतमलाल दुआ सभागृह का निर्माण कराया। इसके अलावा आक्ट्राय की राशि का पैसा निगम को नहीं मिलता था। इसे लेकर उन्होंने काफी प्रयास किए। कोर्ट में भी याचिका लगाई। आखिरकार शहर के विकास कार्य के लिए आक्ट्राय की राशि मिलने लगी। दुआ चैंबर आफ कॉमर्स के संस्थापक भी रहे। रेल मार्ग सुविधा बढ़ाने के लिए भी उन्होंने अहम योगदान दिया है।


उन्होंने पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। इनकी अंतिम यात्रा बुधवार को सुबह दस बजे, उनके निवास अनूपनगर से विजय नगर मुक्तिधाम जाएगी। इनके निधन पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।

Share:

Next Post

भारत में धूम मचाने जल्‍द आ रहा iQoo का ये तगड़ा स्‍मार्टफोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

Tue May 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी iQoo का नया iQoo Neo 7 Pro स्‍मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी के सीईओ ने भारतीय मार्केट के लिए प्रो ब्रांडेड iQoo Neo स्मार्टफोन के लिए एक टीजर पोस्ट किया है। iQoo Neo 7 Pro को iQoo Neo 7 5G के प्रीमियम वर्जन के रूप […]