आचंलिक

सभी के सहयोग से होगा कटनी का औधोगिक विकास : कलेक्टर

  • जिला स्तरीय लघु उधोग संवर्धन बोर्ड की बैठक संपन्न

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि जिले के समग्र औधोगिक विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे। ताकि जिला प्रदेश के औधोगिक परिदृश्य के मानचित्र मे अपनी सशक्त भागीदारी निभा सके। श्री प्रसाद आज यहां निजी होटल मे आयोजित जिला स्तरीय लघु उधोग संवर्धन बोर्ड की बैठक मे उद्योगपतियों और औधोगिक संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की त्रे मासिक बैठक आज कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की अध्यक्षता में होटल अरिन्दम में प्रारंभ की गई जिला संवर्धन बोर्ड का कार्य जिले में कार्यरत उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए किया गया है इसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी में जिले के औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष मेंबर होते हैं आज की बैठक में सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी की निक्षय मित्र योजना के संबंध में डॉ यशवंत वर्मा के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया है जिसमें टीवी के रोकथाम के लिए व्यक्तिगत रूप से या संस्था के रूप से वित्तीय सहायता कर लोगों को इस रोग से मुक्ति दिलाने का प्रावधान रखा गया है बैठक में कटनी के ही जबलपुर में कार्यरत डॉ जितेंद्र भार्गव के द्वारा अपने वीडियो संदेश में लोगों को आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की गई। श्री मयंक गुगालिया द्वारा नि-क्षय मित्र बनकर 50 मरीजों तथा श्री मनीष गेई द्वारा 25 मरीजों को गोद लिया जाकर जिला रैडक्रास समिति को 700 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह गोद लेने हेतु चैक प्रदान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उद्योग संवर्धन बोर्ड में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही के संबंध में पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।


और विभिन्न उद्योग संगठनों के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अध्यक्ष एवं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा त्वरित कार्य किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए इसमें प्रमुख रूप से उद्योगों में आने वाली समस्याओं की चर्चा की गई जिसमें जिले में बिजली की उपलब्धता पानी की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आवागमन की समस्याओं पर चर्चा की गई बैठक में राज्य स्तरीय उद्योग संघ के श्री सुधीर मिश्रा जिला उद्योग संगठन के मनीष गई लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष हरि सिंह भदोरिया, चूना उत्पादक संघ के अध्यक्ष बृज किशोर भार्गव, राइस एसोसिएशन की ओर से डोडानी एवं करमचंद असरानी, दाल मिल उद्योग संघ की ओर से संजय तीर्थानी, खरे स्टोन के सर्जू खरे, लम्तरा उद्योग संघ के संजय अग्रवाल, सी.ए. एशोसिएशन से सुशील शर्मा, चम्बेर ऑफ कामर्स के पवन मित्तल महाकौशल से मयंक गुगालिया, आशीष पाण्डेय औऱ गणमान्य उद्योपति उपस्थित हुए । इनके द्वारा विभिन्न संघों के द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर अपनी बात बोर्ड के समक्ष रखी गई।
जिले में औद्योगिक विकास की पहल करते हुए एक अच्छा वातावरण तैयार किया जा सके इस बारे में संदेश देते हुए कलेक्टर अध्यक्ष अवि प्रसाद द्वारा सभी संघों को आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में हम कटनी को एक ब्रांड के रूप में पूरे देश में प्रस्तुत करने का संकल्प लें ताकि यहां पर उद्योगों के परिदृश्य को अच्छे से दिखाया जा सके बैठक के बारे में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि यदि राइस मिल में शार्टएक्स मशीन लगाई जाती है तो उसे प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 40 परसेंट की सब्सिडी शासन से दिए जाने का प्रस्ताव ह।ै इसी प्रकार से एमपीआईडीसी से आए हुए महाप्रबंधक चक्रवर्ती द्वारा भी अपने विभाग के संबंध में उठने वाली समस्याओं का समाधान पूर्वक जवाब दिया गया औद्योगिक क्षेत्र बरगवां में बनने वाली सड़क और नाली की बात उठाते हुए उद्योग संघ की ओर से इसे शीघ्र पूर्ण कराने की बात की गइ। बैठक के अंत में धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त करने की घोषणा की गई।

Share:

Next Post

पुलिस हत्थे चढ़ा चोर, टीम ने पाई सफलता

Thu Dec 1 , 2022
विदिशा। सर्राफा बाजार में रात 3 बजे के लगभग 2 चोरों ने बड़े बाजार स्थित सराफा दुकान से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखे चांदी के जेवर और चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिए। चोरी की वारदात अंजाम देने के बाद चोर मौके से भाग रहे […]