आचंलिक

पुलिस हत्थे चढ़ा चोर, टीम ने पाई सफलता

विदिशा। सर्राफा बाजार में रात 3 बजे के लगभग 2 चोरों ने बड़े बाजार स्थित सराफा दुकान से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखे चांदी के जेवर और चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिए। चोरी की वारदात अंजाम देने के बाद चोर मौके से भाग रहे थे। इसी दौरान चोर रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों के हत्थे लग गए। गश्त कर रही पुलिस ने दोनों चोरों को धर दबोचा और उनके पास से चोरी का सामान जब्त किया है। जिसमें चांदी से बने जेवरात थे। एसपी समीर यादव ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान पर पहले काम कर चुका ऋतिक सोनी ही चोरी की वारदात का मास्टर माइंड है। ऋतिक सोनी ने ही अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बड़ा बाजार स्थित गंगोत्री ज्वेलर्स पर चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकान संचालक सुंदर सोनी ने बताया कि उनकी दुकान में रखे चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन चोरी गए थे। लगभग 4 लाख की चांदी चोरी गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान पर 4 साल पहले काम करने वाले ऋतिक सोनी ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। व्यापारियों ने उन पुलिस जवानों का माला पहनाकर सम्मान किया।


इस चोरी के मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जहां पुलिस ने बताया कि चोरी डेढ़ से दो लाख के बीच की है। जबकि सात चांदी के मुकुट, तीन छोटे मुकुट, लॉकिट, चांदी का घोड़, बेसलेट, गिलास समेत अन्य सामान चोरी हुआ है। वहीं 95 हजार रूपए की चोरी भी इस वारदात में हुई थी। पुलिस ने आरोपी से माल बरामद कर लिया है। जहां फरियादी चार लाख रूपए के माल चोरी होने का कह रहे हैं। वहीं पुलिस डेढ़ से दो लाख रूपए का सामान चोरी होने की बात कर रही है। गश्त कर रहे जवानों के हाथ चोर हत्थे चढ़ गए।

Share:

Next Post

गौरव दिवस के बाद अब शहर होगा महानगर की तरह विकसित : प्रिंस राठौर

Thu Dec 1 , 2022
नगर पालिका के सभागार में आयाजित हुई प्रेसवार्ता सीहोर। बीती मंगलवार की रात शहरवासियों के साथ जो उत्सव में डूबे शहर ने सीहोर का जन्म दिन गौरव दिवस मनाया है, इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने शहर को महानगर की तरह विकसित करने का अभियान चलाया है। जिससे हमारा शहर आगामी दिनों में […]