भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

सीहोर जिले में 185 करोड़ का औद्योगिक निवेश प्रस्तावित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से  आज मंत्रालय में विहान इंटरप्राइजेज के सीएमडी आर.के. दुबे (RK Dubey) ने भेंटकर सीहोर जिले में 185 करोड़ रूपये के निवेश से उद्योग स्थापना के प्रयास की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला और विहान इंटरप्राइजेज के  वित्तीय सलाहकार संदीप मुख़र्जी उपस्थित थे।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि सीहोर जिले में बुधनी के निकट  ग्राम बासापुर – जर्रापुर में वृहद् खाद्य प्र-संस्करण उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस निवेश के अंतर्गत भिन्न-भिन्न  तरह के 17 संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव है।

  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग स्थापना के लिए शासन द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही। सीएमडी श्री दुबे ने   उद्योग के उत्पाद और रोजगार  सृजन   के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्योग में टमाटर प्र-संस्करण,  विभिन्न प्रकार के मसाले बनाने निर्माण, मटर प्र-संस्करण, फ्लोर मिल, राइस मिल, दाल मिल, आलू और मक्का प्र-संस्करण इकाई की स्थापना प्रस्तावित है।

प्रस्तावित निवेश से बढ़ेंगे रोजगार

 मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि इस निवेश से करीब 900 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। क्षेत्र के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त होगा। साथ ही  उन्हें अन्य फसलें लगाने का मौका मिलेगा। किसानों की आय वृद्धि की संभावनाओं को साकार किया जा सकेगा। अन्य कई सहायक इकाइयों की स्थापना का मार्ग भी आसान होगा।

Share:

Next Post

योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही कांग्रेस, सतर्क रहें लोगः विष्णुदत्त शर्मा

Tue Aug 31 , 2021
 भोपाल। दतिया में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष (Former District Congress President in Datia) का बेटा गोलियां चलाता है और बर्बर तरीके से पीट-पीटकर अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) के व्यक्ति को मार डाला जाता है। लेकिन उसका वीडियो क्यों वायरल (why deo viral) नहीं होता ? उस पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह क्यों नही बोलते ?  ऐसा […]