इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मरीज बढऩे के साथ बढ़ गई संक्रमण दर


इन्दौर। शहर में कोरोना मरीज बढऩे के साथ-साथ संक्रमण की दर भी बढ़ती जा रही है। नवम्बर शुरू होते से ही शहर में संक्रमण का आंकडृा कम था, लेकिन कल यह 3.60 तक पहुंच गया है।
कल हुई 2 हजार 471 जांच में 89 मरीज पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें संक्रमण का आंकड़ा 3.60 प्रतिशत है। शुक्रवार को यह आंकड़ा 3.12 प्रतिशत पर था और नवम्बर की श्ुारूआत में 2.19 प्रतिशत। लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है, उससे आंकडृा भी बढ़ रहा है। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने ठंड के दौरान कोरोना मरीजों के बढऩे की संभावना जताई है, इसलिए अभी भी कोरोना से सतर्कता जरूरी है। कल अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जाने वाले मरीजों की संख्या भी घटकर 45 पर आ गई है।

Share:

Next Post

लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंच PM मोदी ने खिलाया बर्थडे केक

Sun Nov 8 , 2020
नई दिल्ली। बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी शुभकानाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, ‘भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका […]