इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर से दुबई फ्लाइट की बंपर बुकिंग, एक ओर का किराया 43 हजार तक पहुंचा

  • इंदौर की पहली विदेशी उड़ान को जबर्दस्त रिस्पांस…. सितंबर की सभी उड़ानें लगभग पैक…चुनिंदा सीटों की कीमतें सामान्य से चार गुना तक महंगी हुई

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से 1 सितंबर से शुरू हुई दुबई (Dubai) फ्लाइट को यात्रियों का उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस (Response) मिल रहा है। हालत यह है कि सप्ताह में एक दिन बुधवार को चलने वाली इस फ्लाइट की सितंबर (September) की सभी उड़ानें लगभग पैक हो चुकी हैं। जो सीटें खाली बची हैं उनका किराया 43 हजार को पार कर चुका है। यह सामान्य से किराए से करीब चार गुना है, वहीं बिजनेस क्लास की बात करें तो इसका टिकट 60 हजार रुपए तक पहुंच चुका है।
एयर इंडिया (Air India) ने 17 माह बाद दुबई (Dubai) की फ्लाइट शुरू की है। पहले यह फ्लाइट जहां सप्ताह में तीन दिन चलती थी, वहीं अभी इसे सिर्फ एक दिन के लिए ही शुरू किया गया है। दूसरी ओर पर्यटकों को भी छूट मिल जाने के कारण इस फ्लाइट को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया (member of Travel Agents Association of India Amol Kataria) ने बताया कि कल (8 सितंबर) की इंदौर-दुबई फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सभी सीटें बिक चुकी हैं, वहीं इकोनॉमी क्लास की भी कुछ ही सीटें खाली हैं। कंपनी वेबसाइट पर इंदौर (Indore) से दुबई के बीच एक ओर का एक सीट का किराया 43 हजार से ज्यादा बताया जा रहा है।


अगले हफ्ते बिजनेस क्लास का टिकट 60 हजार पर
कटारिया ने बताया कि 15 सितंबर की दुबई फ्लाइट में भी कुछ ही सीटें खाली बची हैं। इनमें इकोनॉमी क्लास (Economy Class) का किराया 43240, वहीं बिजनेस क्लास (Business class) का किराया 59587 है। इसके बाद 22 सितंबर की फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की एक सीट का किराया 39039 है, वहीं 29 सितंबर को 34840 रुपए।

जल्द होगी सप्ताह में तीन दिन
एयरलाइंस अधिकारियों (Airlinrs Officers) के मुताबिक दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) के प्रति यात्रियों के रिस्पांस को देखते हुए कंपनी इसे पहले की तरह सप्ताह में तीन दिन संचालित करने की योजना बना रही है। संभावना है कि अक्टूबर में इसकी घोषणा के साथ फ्लाइट को तीन दिन शुरू किया जाएगा।

Share:

Next Post

गणेश मंत्रों का जाप, मंगलमूर्ति ने आकार लिया

Tue Sep 7 , 2021
अपनी माटी, अपने गणेश अनूठी कार्यशाला लगी इन्दौर। साड़ू माटी (Saadu Mati) के साथ अपने मन में श्रीगणेश मंत्रों (Shri Ganesh Mantras)  का जाप करते हुए अपनी माटी अपने गणेश अनूठी कार्यशाला शहर(City)  में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ लगाई गई। निशुल्क रुप से कार्यशाला में श्री गणेश निर्माण का प्रशिक्षण देवेन्द्र […]