टेक्‍नोलॉजी

Infinix ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Infinix Hot 30i को लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 30i एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा (dual rear camera) भी है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।

Infinix Hot 30i की कीमत
Infinix Hot 30i की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन को डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix Hot 30i की बिक्री 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 317 रुपये की ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।


Infinix Hot 30i की स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 30i में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90H है और टच सैंपल रेट 180Hz है। Infinix Hot 30i की डिस्प्ले पर पांडा ग्लास की प्रोटेक्सन है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। Infinix Hot 30i में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम है। इसमें कुल 16 जीबी रैम मिलती है।

Infinix Hot 30i का कैमरा
Infinix Hot 30i में AI सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। दूसरा लेंस एआई है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट दी गई है।

Infinix Hot 30i की बैटरी
Infinix Hot 30i में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, OTG और Wi-Fi है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है। Infinix Hot 30i में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की फास्ट चार्जिंग भी है।

Share:

Next Post

Huawei ने लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपनी हुवावे ने अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Ultimate को लॉन्च कर दिया है। Huawei ने इस इवेंट में Huawei Mate X3 को भी पेश किया है। Huawei Watch Ultimate को लेकर कंपनी ने सुपेरियर स्पेसिफिकेशन का दावा किया है। Huawei Watch Ultimate को लेकर कंपनी ने […]