टेक्‍नोलॉजी

Infinix ने भारत में लॉन्‍च किये दो नए दमदार फोन, जानें कीमत व खूबियों के बारें में सबकुछ

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने दो नए Infinix Hot 11 और Infinix Hot 11S स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन नई Infinix Hot 11 सीरीज़ लाइनअप के लेटेस्ट फोन हैं। दोनों ही Infinix स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आते हैं, लेकिन दोनों के प्रोसेसर अलग-अलग हैं। जहां वनीला इनफिनिक्स हॉट 11 स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आता है, वहीं इनफिनिक्स हॉट 11एस फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। दोनों ही स्मार्टफोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करते हैं। Infinix Hot 11S फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।

Infinix Hot 11, Infinix Hot 11S फोन की भारत में कीमत
वनीला Infinix Hot 11 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये तय की गई है, वहीं Infinix Hot 11S की कीमत 10,999 रुपये है। दोनों ही फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध हैं। इनफिनिक्स हॉट 11 फोन 7 डिग्री पर्पल, इमराल्ड ग्रीन, पोलर ब्लैक और सिल्वर वेब कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, दूसरी ओर इनफिनिक्स हॉट 11एस फोन 7 डिग्री पर्पल, ग्रीन वेब और पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Infinix Hot 11S फोन की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी, वहीं Infinix Hot 11 की सेल का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन पर 1 साल की वॉरंटी और 6 महीने तक की एक्सेसरीज़ वॉरंटी मिल रही है।



Infinix Hot 11 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Infinix Hot 11 फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.6-इंच full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 11 फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन की बैटरी 5,200 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.7×76.2×8.9mm और भार 201 ग्राम है।

Infinix Hot 11S स्‍मार्टफोन फीचर्स
Infinix Hot 11S फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.78-इंच full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) LTPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 11S फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI से लैस लैंस मौजूद है। रियर कैमरा के साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 168.9x77x8.82mm और भार 205 ग्राम है।

कनेक्टिविटी विकल्प में दोनों फोन वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी ओटीजी आदि से लैस हैं। इसके अलावा, फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास आदि मौजूद है।

Share:

Next Post

INDORE : 21 भ्रष्ट अधिकारी- कर्मचारियों के खिलाफ चालान पेश

Sat Sep 18 , 2021
9 माह में 17 रिश्वतखोर हत्थे चढ़े, चार को मिल पाई सजा इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police ) ने पिछले 9 माह के दौरान 17 भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों (Corrupt officers-employees )को पकडक़र उनके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की है, बल्कि उनकी अनुपातहीन सम्पत्ति का भी खुलासा किया है। लोकायुक्त स्थापना शाखा ( Lokayukta Establishment Branch) ने […]