टेक्‍नोलॉजी

Infinix Smart HD 2021 स्‍मार्टफोन 6.1 एचडी डिस्‍प्‍लें के साथ भारत में हुआ लांच

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इंफीनिक्स कंपनी ने अपना कम बजट वाला दमदार स्‍मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 को भारत में शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है । 6 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इस फोन में कई बेस्ट-इन क्लास फीचर दिए गए हैं। फोन की सेल 24 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।आइए जानते हैं इंफीनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।

इंफीनिक्स स्मार्ट HD 2021 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.1 इंच का एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85% है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा खास AI डिटेक्शन मोड के साथ आता है। बेहतर फटॉग्रफी एक्सपीरियंस के लिए फोन में AI HDR मोड, AI ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। सेल्फी की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक जैसे शानदार फीचर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 35 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है। फोन को कंपनी ने तीन कलर- टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक में पेश किया गया है।

Infinix Smart HD 2021 कीमत व उपलब्‍धता :
यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और बात करें इस स्‍मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 की कीमत की तो कंपनी ने इसे 5,999 रुपये की कीमत पर भारत में लांच किया है । फोन की सेल 24 दिसंबर से शुरू होगी। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Share:

Next Post

क्यों जरूरी है नया संसद भवन ?

Wed Dec 16 , 2020
– योगेश कुमार गोयल संसद की नई इमारत के निर्माण का मामला फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है लेकिन अदालत की अनुमति के बाद पिछले दिनों इसका शिलान्यास किया जा चुका है। इसके निर्माण कार्य पर करीब 971 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे […]