बड़ी खबर व्‍यापार

नया साल 2023 : पहले दिन से ही महंगाई का झटका, आज से क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर व जीएसटी के नए नियम लागू

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के खतरों के बीच नए साल 2023 का स्वागत पूरी दुनिया ने जोरदार किया। यह नया साल कुछ बदलाव लेकर भी आया है। आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम हो हों यो एनपीएस (NPS) से या फिर आपको मारुति सुजुकी, किआ इंडिया, टाटा मोटर्स (Tata Motors), हुंडेई, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट और एमजी मोटर की गाड़ी ही क्यों न खरीदनी हो, 1 जनवरी 2023 से सात बदलाव आपके जेब पर भारी पड़ेंगे, हालांकि नए साल (New Year 2023) के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 (1st Jan 2023: ) को LPG उपाभोक्ताओं को झटका लगा है।

जानकारी के लिए बता दें कि आज से घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट हो गए हैं। नए साल में एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया है। बता दें पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।



आज यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में यह LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत होगी 1721 तो चेन्नई में 1917 रुपये।

हर महीने की शुरुआत के साथ पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की दरें तय करती हैं। पिछले कुछ समय से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही हैं। ऐसे में इनकी कीमतों में कुछ बदलाव का फैसला लिया जा सकता है।

1. गाड़ी खरीदना होगा महंगा
नए साल में गाड़ी खरीदना महंगा होने जा रहा है। मारुति सुजुकी, किआ इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडेई, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट और एमजी मोटर ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। कारों के दाम 90,000 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स अपने व्यावसायिक वाहनों की भी कीमत बढ़ाने जा रही है।

2. बैंक लॉकर के लिए फिर करना होगा करार
आपका बैंक लॉकर (bank locker) है तो पहली तारीख से इसके नियम बदलने जा रहे हैं। नए नियम के तहत बैंक लॉकर ग्राहकों को नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे। पंजाब नेशनल बैंक जैसे बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को इसके बारे एसएमएस भेजकर सूचित कर रहे हैं।

3. क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम
पहली जनवरी से एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स प्वाइंट्स, शुल्क ढांचे, भुगतान के लिए लेन-देन की कुल राशि पर एक फीसदी शुल्क का नियम जारी किया है। उसने रिवॉर्ड सिस्टम में भी बदलाव किया है। स्टेट बैंक ने भी अपने सिंपलीक्लिक कार्डहोल्डरों के लिए कुछ नियम बदले हैं।

4. पांच करोड़ से ऊपर ई-इनवॉयस जरूरी
नए साल से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Goods and Services Tax) के नियमों में परिवर्तन होने जा रहा है। जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है उनके लिए ई-इनवॉयस बनाना जरूरी हो जाएगा। पहले इसकी सीमा 20 करोड़ रुपये थी।

5. केबल और डीटीएच ग्राहकों को राहत
नए साल में टीवी देखना सस्ता होगा। ट्राई के नए नियम के तहत 19 रुपए से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल होंगे। एक ब्रॉडकास्टर अपने बुके के पे चैनलों के अधिकतम मूल्य पर 45% तक की छूट दे सकता है। इस कदम से केबल और डीटीएत ग्राहकों को राहत मिलेगी और उनके मासिक शुल्क में कमी आ सकती है।

6. आईएमईआई का पंजीकरण जरूरी
मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर से छेड़छाड़ करना अब मुश्किल होगा। हर मोबाइल फोन निर्माता, निर्यात और आयात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के आईएमईआई नंबर का पंजीकरण करना जरूरी होगा। जो फोन विदेशी यात्री लाएंगे उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इससे फोन चोरी होने की दशा में उसकी ट्रैकिंग आसान होगी और तस्करी पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी।

7. एनपीएस से ऑनलाइन आंशिक निकासी की सुविधा बंद
एनपीएस से ऑनलाइन आंशिक निकासी की सुविधा 1 जनवरी, 2023 से सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इस सूची में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के सदस्य शामिल होंगे। पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने कहा कि कोविड-19 महामारी और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के कारण गतिहीनता के दौरान इसने ग्राहकों को लाभान्वित किया था।

 

Share:

Next Post

नए साल का जश्‍न मनाने शिमला जा रहे दोस्तों की कार ट्रक से भिड़ी, एक की मौत

Sun Jan 1 , 2023
शिमला । नए साल का जश्न (new year celebration) मनाने के लिए शिमला (Shimla) जा रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार वरना कार अंबाला-दिल्ली हाईवे (Ambala-Delhi Highway) स्थित कुष्ट आश्रम के पास अंबाला में कैंटर से टकरा गई। हादसा (accident) इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार […]