नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections)के लिए जुलाना सीट(Julana seat) से कांग्रेस की उम्मीदवार (The Congress candidate)और दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट(Veteran wrestler Vinesh Phogat) रविवार को अपने पति के पैतृक गांव यानी कि ससुराल बक्ता खेड़ा से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। यहां वह एक सभा को संबोधित करेंगी। इस गांव में राठी समुदाय सहित सात खाप पंचायतें हैं, जो कि उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
हरियाणा के जाट बहुल बांगर क्षेत्र में स्थित जुलाना सीट पर लंबे समय से इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) जैसी पार्टियों का कब्जा रहा है। पिछले 15 सालों से इस सीट पर यही दोनों दल काबिज हैं। आईएनएलडी के परमिंदर सिंह ने 2009 और 2014 में यह सीट जीती थी। जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने 2019 में यह सीट जीती थी।
स्पोर्ट्स स्टार और जाट प्रतिनिधि के रूप में विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से जुलाना एक बड़ी सीट बन गई है। इंडिया टुडे से बात करते हुए विनेश के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि छह गांवों (घरवाली, खेड़ा बख्ता, जमोला, करेला, जयजयवंती और घेरटी) का प्रतिनिधित्व करने वाली चुगामा खाप और राठी समुदाय की खाप उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहेगी।
पहलवान बजरंग पुनिया के साथ फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुईं और पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम शामिल किया गया। तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहने वाली पहलवान ने राजनीति में प्रवेश करते हुए “न डरने और न पीछे हटने” की कसम खाई है।
इसे “नई पारी” की शुरुआत बताते हुए फोगाट ने कहा कि वे लोगों के बीच रहेंगी और उनका कल्याण सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं को कोई समस्या होगी कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved