टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Instagram ने यूजर्स को दिया झटका, फीड पोस्ट को स्टोरी पर नहीं कर पाएंगे शेयर

नई दिल्ली। दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में से एक इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने जा रही है। कंपनी ने फीड से स्टोरीज पर करने वाले रिशेप पोस्ट के ऑप्शन को डिसेबल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे एक टेस्ट के तौर पर डिसेबल किया गया है।


यूजर्स को भेजे जा रहे नोटिफिकेशन में लिखा है, ”हमने अपने कम्यूनिटी से जाना है कि वे फीड पोस्ट में कम पोस्ट देखना चाहते हैं। इस टेस्ट के दौरान आप अपने स्टोरी में फीड पोस्ट को ऐड नहीं कर पाएंगे।” अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम किन देशों में यह टेस्ट कर रहा है और यह कितने दिन तक चलेगा।


इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट में एक नए फीचर के रूप में रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर (Recently Deleted Folder) जुड़ गया है। इसमें हाल के दिनों में डिलीट किए गए फोटो-वीडियो होंगी। इस फोल्डर में स्टोरीज महज 24 घंटे ही रहेंगी, जबकि बाकी मीडिया फाइल्स 30 दिनों तक रहती हैं। इसके अलावा रिसेंटली डिलीटेड फीचर के जरिए यूजर्स रील्स और आईजीटीवी वीडियोज भी रीस्टोर कर सकते हैं। अगर आपके अकाउंट पर हैकर्स का हमला हुआ है और आपके फोटो-वीडियो आदि डिलीट हो गए हैं तो रिसेंटली डिलीटेड फीचर के जरिए आप उन फोटो-वीडियो को रीस्टोर कर सकते हैं।

Share:

Next Post

MP : पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sat Feb 6 , 2021
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में रहने वाले 70 वर्षीय कारोबारी नरेंद्र नाथ और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ मृत पाए गए। ये दोनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई और भाभी थे। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर […]