बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

नर्मदा नदी पर बने बाँधों के पानी की सतत निगरानी रखने के निर्देश

भोपाल । नर्मदा घाटी विकास परियोजना (Narmada Valley Development Project) के बाँधों में वर्षाकाल के दौरान होने वाले जल-भराव पर सतत निगरानी रखें। अतिवृष्टि (excess rain) को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन के भी इंतजाम करें।



यह निर्देश गुरुवार को प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में दिये। अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास आई.पी.सी. केशरी और अन्य अधिकारी बैठक मे मौजूद थे।

Share:

Next Post

भारत है बाघों का सरताज, MP सबसे ज्‍यादा  

Fri Jul 30 , 2021
नई दिल्ली। विश्व आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (world today international tiger day) मना रहा है। जब पूरी दुनिया से बाघों की गणना कम होती जा रही थी, ये विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई थे, तब सबसे पहले भारत ही दुनिया का वह देश रहा, जिसने पर्यावरणीय चक्र में जीवों (creatures) के महत्व को रेखांकित […]