इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के zoo को आगामी आदेश तक बंद रखने के दिए निर्देश

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कमला नेहरू प्राणी उद्यान को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा इस बाबत आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के लिए कहा गया है। यह देखा गया है कि जू (Zoo) में बड़ी संख्या में नागरिक पहुँच रहे हैं जो कोविड से सुरक्षा के लिए स्थापित मापदंडों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। जन स्वास्थ्य और लोकहित को देखते हुए जू को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विजयनगर क्षेत्र में स्थित मेघदूत गार्डन , नेहरू पार्क (Nehru park) और रीजनल पार्क (Regional Park) को भी प्रातः भ्रमण के अतिरिक्त अन्य समय के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। अब यह तीनों पार्क प्रातः 9 बजे तक ही सुबह की सैर के लिए खुले रहेंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी आवश्यक एहतियात बरती जाएगी कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करें और जागरूकता दिखाते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार बनें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी व्यावसायिक संस्थानों से भी यह अपेक्षा की है कि वे कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी आदेशों का पालन करें। निर्धारित समय के बाद संस्थान खुले पाए जाने या मास्क नहीं लगाए जाने पर उन्हें सील करने की कार्यवाही की जाएगी।


Share:

Next Post

Air broadcast केन्द्र में चोरी, ट्रांसमिशन फीडर वायर काट ले गए चोर,13 घंटे बंद रहा प्रसारण

Wed Mar 17 , 2021
जबलपुर। Jabalpur-माढ़ोताल थानांतर्गत करमेता में आकाशवाणी प्रसारण केन्द्र जबलपुर (AIR Broadcasting Center Jabalpur) के ट्रांसमिशन वायर को काटकर चोरी कर लिया गया, चोरी की घटना से आकाशवाणी का प्रसारण करीब 13 घंटे तक बंद रहा, चोरी की शिकायत करने आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी माढ़ोताल थाना पहुंचे, जहां पर पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर […]