बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

भोपाल में अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भारतीय सेना (Indian Army) की हाई प्रोफाइल बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जल सेना, थल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Prime Minister Narendra Modi, Defense Minister Rajnath Singh) शामिल होने जा रहे है। होने जा रही बैठक महत्वपूर्ण बैठक है, बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही हैं। सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक में थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल होंगे। बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।



बता दें कि यूक्रेन-रूस युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों को देखते हुए सेना की अहम बैठक होने जा रही है। सेना ने इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए राजधानी भोपाल को चुना है। बताया जा रहा है। आगामी एक अप्रैल को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thakre Hall) में यह बैठक होगी। आर्मी की इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के तीनों सेना अध्यक्ष वायु सेना, थल सेना और जलसेना शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध व पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों व भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा।

सेना की हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के हजारों जवान एमपी बाहर से बाहर से बुलाए गए हैं।

सेना की इतनी हाई प्रोफाइल बैठक एमपी में पहली बार होने जा रही है। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर गुप्तचर एजेंसियां अभी से अलर्ट हो गई हैं। बैठक स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरु हो गई है। वहीं इस बैठक के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां भी शुरु कर दी गई है।

Share:

Next Post

खेत में गेहूं काटते-काटते झगड़े दंपति पति ने दरांते से पत्नी का गला काटा

Wed Mar 22 , 2023
पुलिस जांच में जुटी, महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम इन्दौर। खेत में गेहूं काटते-काटते दंपति (Couple) के बीच विवाद हुआ, जिसमें गुस्साए पति ने दरांते से पत्नी का गला काट दिया। इससे महिला की मौत हो गई। खुड़ैल पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर आगे की जांच उदयनगर पुलिस को सौंपी है। खुडै़ल […]