उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ब्याजखोरों की शामत, तीन मामले दर्ज

  • कल से थानों में सूदखोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए लग गई टेबलें-नीलगंगा, माधवनगर और चिमनगंज मंडी थाने में हुई शिकायत

उज्जैन। उज्जैन में कोई काम धंधा तो है नहीं इसलिए कई लोग ब्याज का धंधा करते हैं और पैसा नहीं देने पर गुंडागर्दी करते हैं। ब्याज देने वालों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, अखाड़ों के पहलवान अधिक संख्या में शामिल हैं। कल से ब्याजखोरी और सूदखोरी करने वालों की शामत शुरू हो गई है क्योंकि भोपाल में दो दिन पहले एक परिवार द्वारा सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर जान दे दी थी और मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। कल रात शहर के तीन थानों में कर्जा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया। शहर में सूदखोरों का आतंक है और 10 से लेकर 40 प्रतिशत ब्याज पर लोगों को वे कर्जा देकर वसूली करते हैं। ऐसे में कई लोग ब्याजखोरों का शिकार होकर जान दे चुके हैं। पिछले दिनों भोपाल में एक परिवार द्वारा जान देने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद से शहर के थानों में ब्याजखोरों की शिकायत दर्ज करने के लिए टेबलें लगा ली गई थी। कल तीन थानों में कर्जा एक्ट के प्रकरण दर्ज हुए।


चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित चंदन नगर में रहने वाले मो. अकील खान और आसिफ ने कल थाने पहुंचकर वहीं रहने वाली रईसा बी के खिलाफ कर्जा चुकाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ने बताया कि उन्होंने महिला से 10 हजार रुपए लिए थे जो उसने 40 प्रतिशत ब्याज पर दिए थे, अब तक वह उसे 60 हजार रुपए दे चुका है लेकिन वह अभी रुपए बाकी बता रही है और पैसों देने के लिए धमका रही है। इसी तरह आसिफ ने भी उससे 5 हजार रुपए लिए थे लेकिन वह दो साल से लगातार ब्याज वसूल रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ कर्जा एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरा मामला नीलगंगा थाने में दर्ज हुआ है। परवारा नगर निवासी इंदिरा बाई ने व्यास नगर निवासी जगदीश और उसके रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसने 4 साल पहले जगदीश से साढ़े तीन लाख रुपए कर्जा लिया था और उन्होंने 5 प्रतिशत पर ब्याज दिया था लेकिन वह ब्याज नहीं चुका पा रही तो आरोपी उसे आए दिन पैसों के लिए धमका रहा है। महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। तीसरा मामला माधवनगर थाने में दर्ज हुआ है। महावीर एवेन्यू निवासी दिनेश टाटावत ने देसाई नगर निवासी नरेन्द्र यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कुछ साल पहले उसने नरेन्द्र से 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे और अब तक वह पूरी राशि ब्याज सहित लौटा चुका है लेकिन आरोपी और रुपए मांगते हुए उसका चेक भी वापस नहीं कर रहा है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर लकवाग्रस्त, 3 दिनों तक रजिस्ट्री नहीं होने के कारण लोगों के सौदे अटके

Tue Nov 30 , 2021
उज्जैन। पिछले तीन दिनों रजिस्ट्रार कार्यालय में सर्वर के कारण ऑनलाईन रजिस्ट्री में परेशानी आ रही है। लकवाग्रस्त हुए सर्वर के कारण तीनों से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है और इसके चलते लोगों के सौदे अटक गए हैं। प्रतिदिन लोग वहां चक्कर लगाकर वापस लौट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल के मुकाबले […]