विदेश

पाकिस्तानी में इमरान के लिए खड़ी हुई आंतरिक परेशानी, सीनेट में दो विधेयक खारिज

इस्लामाबाद । फिनांशन एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा निर्धारित सख्त नियमों से जुड़े दो विधेयकों को पाकिस्तान की विपक्ष बहुल सीनेट ने ठुकरा दिया। इससे पाकिस्तान सरकार द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले और आतंकियों के वित्तपोषण वॉचडॉग द्वारा ब्लैकलिस्टेड किए जाने से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर गया। इस कदम पर देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और विपक्षी नेताओं पर अपने अवैध धन को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

बतादें कि इससे पहले जुलाई में पाकिस्तान की सीनेट ने FATF द्वारा तय की गई सख्त शर्तों से संबंधित दो विधेयकों को को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले ही इन विधेयकों को नेशनल असम्बेली में विपक्ष के विरोध के बावजूद पारित करा लिया गया था। यहां से प्रकाशित होनेवाले समाचार पत्र डॉन के अनुसार, 104 सदस्यीय सीनेट ने दोनों विधेयक ध्वनि मत से खारिज कर दिए। सीनेट में विपक्ष के पास बहुमत है। सदन के नेता शहजाद वसीम ने पिछले हफ्ते विपक्षी नेता के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

वहीं, इस दौरान शहजाद वसीम ने विपक्षी नेताओं का नाम लिए बिना उनपर धनशोधन में लिप्त होने का आरोप लगाया। इन विधेयकों पर अब संसद के संयुक्त सत्र में मतदान कराया जाएगा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘आज सीनेट में, विपक्ष ने एफएटीएफ से संबंधित दो अहम विधेयकों को खारिज कर दिया। पहले दिन से मैं इस बात पर कायम हूं कि विपक्षी नेताओं के स्वार्थी हित और देश के हित भिन्न हैं।’ सरकार और विपक्ष के बीच में तनाव उन आरोपों को लेकर कई दिन से चल रहा है कि विपक्ष के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार के मामलों में राहत तलाश रहे हैं।

इन विधेयकों में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में निर्दिष्ट संस्थाओं और व्यक्तियों की संपत्ति को पर रोक लगाना और जब्त करना, यात्रा पर और हथियार रखने पर रोक लगाना तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिए भारी जुर्माना और लंबी अवधि की जेल के उपाय शामिल हैं। एक दिन पहले नेशनल असेंबली में पारित हुए एंटी मनी लॉन्ड्रिंग बिल और इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी वक्फ प्रॉपर्टीज बिल को ध्वनि मत से सीनेट में खारिज कर दिया गया।

Share:

Next Post

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जनता से जीने के लिए कुछ इस तरह की अपील

Fri Aug 28 , 2020
पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से कोविड-19 संक्रमण फैलने के बाद नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के साथ रहना सीखें. मैक्रों ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “इस स्वास्थ्य संकट को दूर करने के लिए हमें वायरस के साथ रहना सीखना चाहिए.” राष्ट्रपति […]