देश

वाराणसी में बनेंगा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्‍यास

नई दिल्‍ली (New Dehli) । रुद्राक्ष (Rudraksh )इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद अब वाराणसी (Varanasi)में बनने जा रहे नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium )में भी भगवान शिव और काशी की झलक देखने को मिलेगी जिसका शिलान्यास (laying the foundation stone)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)शनिवार को करेंगे। भगवान शिव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा।


राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार पूर्वांचल के खेल प्रेमियों को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं। इस शिलान्यास समारोह में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के आने की संभावना है।

 

पूर्वांचल के क्रिकेट प्रेमियों को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। 451 करोड़ रूपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से मैच देखने के साथ ही, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आधारभूत ढांचा भी तैयार होगा।

एक सरकारी बयान के मुताबिक इस परियोजना में उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

 

वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास यह स्टेडियम लगभग 30 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

बीसीसीआई के अहम अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसमें अध्क्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह शामिल हैं।

Share:

Next Post

ये संकेत बताते हैं कि आपका हेयर फॉल नहीं है नॉर्मल, जानें इसके पीछे के कारण

Fri Sep 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । बालों का झड़ना (hair fall)एक नॉर्मल (normal)चीज है. हर व्यक्ति के रोजाना कुछ संख्या (Number)में बाल झड़ते हैं और नए बाल (new hair)उगते हैं. हालांकि जब बाल काफी (enough hair)ज्यादा मात्रा में झड़ने लगते हैं तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है. इस आर्टिकल में आज हम आपको […]