विदेश

कई देशों में इंटरनेट सेवा में खराबी, कई वेबसाइट और ऐप बंद

तकनीकी खामियों के चलते गुरुवार रात से दुनिया के कई देशों में इंटरनेट (Internet) सेवाएं बाधित हो रहीं है। इंटरनेट सेवा की खराबी से कई वेबसाइट और मोबाइल ऐप (Website and mobile app) बंद हो गए। बंद होने वाले वेबसाइट्स और ऐप में अमेजन, पेटीएम, डिज्नी हॉटस्टार, एयरबीएनबी, यूपीएस, एचएसबीसी बैंक, ब्रिटिश एयरवेज और प्लेस्टेशन नेटवर्क शामिल हैं।
बता दें कि गड़बड़ी का कारण डीएनएस प्रदाता अकामाई की डीएनएस सेवा में आई तकनीकी खराबी रही। यह डीएनस यानी डोमेन मेन सिस्टम इंटरनेट की फोनबुक है।



इस संबंध में अपनी जानकारी देते हुए डीएनएस प्रदाता अकामाई ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है और इंटरनेट पहले की तरह काम कर रहा है, हालांकि जैसे ही यूरोप और अमेरिका में यूजर्स को कुछ वेबसाइट्स दिखने लगीं, वैसे ही एशियाई देशों के यूजर्स की तरफ से शिकायतें आने लगीं। जल्‍द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

पत्‍नी का नाम आते ही Salman Khan ने किया खारिज, जानिए क्‍या मामला

Fri Jul 23 , 2021
नई दिल्ली। हमने अक्सर एक सुखी वैवाहिक जीवन के बारे में चर्चा की है, लेकिन, शायद ही आपने कभी ये देखा हो कि दो शादियां करने वाले खुशहाल रहते हों, वह भी बिना पहली पत्नी को तलाक दिए हुए। आज हम बताने जा रहे बॉलीबुड के दबंग और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की इसी […]