देश व्‍यापार

आईओसी ने लक्षद्वीप में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15.3 रुपये की कटौती की

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी (public sector oil and gas marketing company) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation (IOC) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले (Before announcement Lok Sabha election dates) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती (Reduction in prices of petrol and diesel) कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। आईओसी ने लक्षद्वीप के द्वीपों में पेट्रोल-डीजल के दाम 15.3 रुपये प्रति लीटर घटा दिए हैं। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।


पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आईओसी के हवाले से ‘एक्स’ पोस्ट जारी बयान में कहा कि आईओसी ने लक्षद्वीप के द्वीपों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 15.3 रुपये प्रति लीटर तक कटौती की हैं। मंत्रालय के मुताबिक आईओसी के सुदूर द्वीपों तक ईंधन पहुंचाने के लिए विशेष बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इस खर्च की वसूली के लिए लागू अतिरिक्त शुल्क हटाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लक्षद्वीप के एंड्रोट और कल्पेनी द्वीपों में 15.3 रुपये प्रति लीटर और कावारत्ती तथा मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इस कटौती के बाद कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, एंड्रोट और कल्पेनी में पेट्रोल की कीमत 116.13 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह कावारत्ती तथा मिनिकॉय में डीजल की नई दरें 110.91 रुपये से घटकर 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि एंड्रोट तथा कल्पेनी में 111.04 रुपये से घटकर 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक लक्षद्वीप में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड चार द्वीपों कावारत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कर रही है। आईओसी के पास कावारत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं। इन डिपो में पेट्रोल और डीजल उत्पाद की आपूर्ति केरल के कोच्चि में स्थित आईओसी डिपो से की जाती है।

Share:

Next Post

मप्र में चार चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, आदर्श आचरण आचार संहिता प्रभावशील

Sun Mar 17 , 2024
– प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से होगा पालन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल (Bhopal)। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 (lok sabha election 2024) की तारीखों की शनिवार को घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4 चरणों में चुनाव प्रक्रिया (Election process in 4 […]