खेल बड़ी खबर

आईपीएल 2020 का कार्यक्रम जारी,पहला मैच चेन्नई और मुम्बई के बीच

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

19 सितंबर को अबू धाबी में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद, दुबई रविवार (20 सितंबर) को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच दूसरे मैच की मेजबानी करेगा।

उसके बाद सोमवार (21 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इसके बाद 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आईपीएल 2020 के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

कार्यक्रम अभी लीग मैचों का जारी किया गया है, जबकि प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। 3 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जाना है, जो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

कोरोना वायरस का भी कार्यक्रम में ध्यान रखा गया है, इसलिए डबल हेडर मैच कम रखे गए हैं। इसके अलावा बायो सिक्योर्ड बबल और कोरोना जांच जैसे कड़े नियम भी लागू रहेंगे। जिस दिन दो मैच होगे उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा।

बता दें कि कोरोना मामलों में उछाल के कारण इस लीग का आयोजन भारत से बाहर किया जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग का आगामी संस्करण दुबई, अबू धाबी और शारजाह में किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चित्ताझोरपोंडी पहुंचा हांथियों का दल बटा दो समूहों मे

Sun Sep 6 , 2020
कोरिया। जिला में स्थित चित्ताझोर पोड़ी चिरमिरी वन मंडल के पहाड़ में हाथियों का दल विचरण करते देखा गया है। जो कि कल रात तक भाटा बारी के जंगल में डटा हुआ था। वहीं आज जानकारी मिल रही है कि हाथियों का दल जो दो समूह में बँट गया था, उसमें से एक दल चित्ताझोर […]