देश

चित्ताझोरपोंडी पहुंचा हांथियों का दल बटा दो समूहों मे

कोरिया। जिला में स्थित चित्ताझोर पोड़ी चिरमिरी वन मंडल के पहाड़ में हाथियों का दल विचरण करते देखा गया है। जो कि कल रात तक भाटा बारी के जंगल में डटा हुआ था। वहीं आज जानकारी मिल रही है कि हाथियों का दल जो दो समूह में बँट गया था, उसमें से एक दल चित्ताझोर पोड़ी चिरमिरी वन मंडल के पहाड़ में विचरण करते देखा गया है।

आपको याद होगा कि पिछले वर्ष भी हाथियों के एक दल ने पोड़ी के ग्राम पलथाजाम में एक बुजुर्ग महिला को कुचल कर मार दिया था।पोड़ी चित्ताझोर के जंगलों में हाथियों के दल की सूचना मिलने के बाद से ही वन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करते हुए जंगल में ना जाने की सलाह दी जा रही है वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह भी दी जा रही है। चिरमिरी वन परीक्षेत्र के रेंजर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कल रात तक हाथियों का दल भाटा बारी के जंगल की ओर देखा गया था जो अब वहां से निकल कर चिरमिरी की तरफ आ पहुंचा है ।(हि.स.)

Share:

Next Post

  विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समयसीमा में देने अधिकारियों के निर्देश

Sun Sep 6 , 2020
गुना। मध्यप्रदेश विधानसभा का पंचदश सप्तम सत्र 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलेगा। शासन विभागाध्यक्षों की ओर से विधानसभा प्रश्न स्थगन ध्यानाकर्षण सूचना आदि प्राप्त होकर उनके समय सीमा में भेजने के लिए जिला स्तर से अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। जो यह सुनिश्चित करेंगे कि जैसे […]