खेल

IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े कुमार संगकारा, मिली बड़ी ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे कुमार संगकारा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा की है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था और टीम प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी।

आईपीएल के 14वें सीजन का मिनी ऑक्शन फरवरी में होना है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिलीज्ड और रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा कर दी है। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ को इस बार रिलीज कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स टीम की बात करें तो यह टीम एक आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है।

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और तब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स के रिलीज्ड और रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट-
रिटेन्स खिलाड़ी : संजू सैमसन (कप्तान) , बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनाद्कट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा।

रिलीज्ड खिलाड़ी : स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।

पर्स में बचे पैसे : 34.85 करोड़ रुपये।

Share:

Next Post

जय श्रीराम सुन कर ममता बनर्जी का क्रोधित होना दुर्भाग्यपूर्ण : कैलाश विजयवर्गीय

Sun Jan 24 , 2021
सिलीगुड़ी । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की एक गरिमा होती है अगर । उनपर नेताजी जैसे महान व्यक्तित्व का कार्यक्रम हो और उसमें राज्य की मुख्यमंत्री का क्रोधित होना काफी दुर्गभाग्यपूर्ण है। सिलीगुड़ी सांगठनिक बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को सिलीगुड़ी पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बात करते […]