खेल

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच बने लारा, स्टेन तेज गेंदबाजों को देंगे प्रशिक्षण

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) (franchise Sunrisers Hyderabad (SRH)) ने गुरुवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी से पहले अपने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और तेज गेंदबाज डेल स्टेन क्रमशः एसआरएच के बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी कोच होंगे।

श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को भी एसआरएच के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में चुना गया है, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी फील्डिंग कोच होने के साथ-साथ स्काउटिंग कर्तव्यों को भी संभालेंगे।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी एसआरएच के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका में लौट आए हैं और साइमन कैटिच मूडी के डिप्टी होंगे।

एसआरएच ने ट्वीट किया, “आईपीएल 2022 के लिए एसआरएच के नए प्रबंधन/सहायक स्टाफ का परिचय! ऑरेंज आर्मी, हम उठने के लिए तैयार हैं! “

बता दें कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी फरवरी में बेंगलुरु या कोच्चि में होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

amazon ने प्रर्वतन निदेशालय पर दायर किया मुकदमा, जांच पर उठाए सवाल

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (e-commerce company amazon) और फ्यूचर समूह (Future Group) के बीच जारी विवाद एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट जा पहुंचा है। इस बार अमेजन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) के खिलाफ रिट याचिका लगाई है। याचिका में अपने कर्मचारियों के अनावश्यक समन पर स्पष्टीकरण के साथ-साथ विदेशी निवेश कानून […]