खेल

IPL 2022: पृथ्वी शॉ पर लगा मैच फीस का 25% जुर्माना, जानिए वजह

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) में पांचवीं हार झेलनी पड़ी है. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) ने दिल्ली को 6 रनों से मात दी. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली 9 मुकाबलों में पांच जीत के साथ छठे नंबर पर बरकरार है।

मुकाबले में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है. साथ ही उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत भी जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल द्वारा स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि दी है. पृथ्वी लखनऊ के खिलाफ महज पांच रन बनाकर दुष्मंता चमीरा का शिकार बने।


लेवल- 1 का किया उल्लंघन
बयान के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लिए लेवल- 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. किसी विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के खिलाफ किसी भी प्रकार का इशारा करना आईपीएल आचार संहिता के लेवल- 1 का अपराध माना जाता है।

राहुल ने खेली कप्तानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 195 रन बनाए थे. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 और दीपक हुड्डा ने 52 रनों की पारियां खेलीं.दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सभी तीन खिलाड़ियों को चलता किया।

जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 189 रन ही बना सकी. कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 और अक्षर पटेल ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया।

Share:

Next Post

प. बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा विमान, 40 यात्री घायल

Mon May 2 , 2022
कोलकाता। स्पाइसजेट (SpiceJet passenger plane) के एक यात्री विमान ने रविवार को मुंबई (Mumbai) से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (Durgapur of West Bengal) के लिए उड़ान भरी. विमान दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट (Kazi Nazrul Islam Airport) तक पहुंच भी गया. ये यात्री विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था कि […]