खेल

IPL 2022: आज RCB से भिड़ेगी SRH, KKR का GT से होगा मुकाबला

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) से होगा। वहीं, IPL 2022 के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) के सामने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) की कड़ी चुनौती रहने वाली है।


SRH ने अपने पिछले चार मैच लगातार जीते हैं तो वहीं RCB ने भी पिछले चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। RCB जहां खुद को टॉप-3 में मजबूत करना चाहेगी तो वहीं SRH टॉप-3 में जगह बनाने की कोशिश करेगी। गुजरात ने अपने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। दूसरी तरफ कोलकाता ने अपने सात में से तीन मैचों में जीत हासिल की है।

पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली RCB की टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। हालांकि, विराट कोहली को फॉर्म में वापस लाने के लिए उनसे ओपनिंग कराई जा सकती है। अनुज रावत को बाहर करके महिपाल लोमरोर को लाया जा सकता है जो तीसरे नंबर या फिर मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित एकादश: डु प्लेसी (कप्तान), कोहली, मैक्सवेल, लोमरोर, प्रभुदेसाई, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), हसरंगा, हर्षल, हेजलवुड और सिराज।

पिछले चार मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली SRH की टीम में तभी बदलाव होगा जब वाशिंगटन सुंदर फिट होंगे। यदि सुंदर इस मैच के लिए फिट होंगे तो फिर जगदीश सुचित को बाहर करके उन्हें टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा टीम में किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है।

संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्करम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, सुंदर/सुचित, भुवनेश्वर, येंसन, उमरान और नटराजन।

पिछले मैच में गुजरात ने चेन्नई को नजदीकी मुकाबले में हराया था। बल्लेबाजी में डेविड मिलर और राशिद खान ने कमाल किया था। गेंदबाजी में अलजारी जोसेफ ने प्रभावित किया था। हल्की चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाने वाले हार्दिक पंड्या की वापसी होगी। उन्हें विजय शंकर की जगह मौका मिल सकता है।

संभावित एकादश: रिद्धिमान (विकेटकीपर), शुभमन, मिलर, हार्दिक (कप्तान), अभिनव, तेवतिया, राशिद, अल्जारी, फर्ग्यूसन, दयाल और शमी।

इस सीजन की अच्छी शुरुआत करने वाली कोलकाता जीत की राह से भटक चुकी है। उन्होंने अपने पिछले दो मैचों में शिकस्त का सामना किया है। कोलकाता के पैट कमिंस अपने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट ले सके हैं और महंगे साबित हुए हैं। उनके स्थान पर टिम साउथी की वापसी हो सकती है।

संभावित एकादश: वेंकटेश, फिंच, श्रेयस (कप्तान), नितीश, रसेल, जैक्सन (विकेटकीपर), नरेन, साउथी, मावी, उमेश और चक्रवर्ती।

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 603.694 अरब डॉलर पर पहुंचा

Sat Apr 23 , 2022
-विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते 31.1 करोड़ डॉलर की गिरावट नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) का असर देश की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 15 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 31.1 करोड़ डॉलर घटकर (down $311 million) 603.694 अरब डॉलर (603.694 billion dollars) रह […]