खेल

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 5 रन से हराया

अहमदाबाद (Ahmedabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) को 5 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में DC ने पहले खेलते हुए अमन खान के अर्धशतक (51) की मदद से 130/8 का स्कोर बनाया। जवाब में GT की टीम हार्दिक पांड्या की पारी (59*) के बावजूद 125/6 का स्कोर ही बना सकी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला DC के लिए गलत साबित हुआ और टीम ने 23 के स्कोर तक 5 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में अमन खान और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में GT ने 32 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। GT की पारी को कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर संभालने का प्रयास किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।


जब GT को जीत के लिए आखिरी 9 गेंदों में 30 रन की दरकार थी, तब राहुल तेवतिया ने एनरिक नोर्खिया के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाकर मैच में वापसी करा दी।
आखिरी ओवर में GT को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। मैच का आखिरी ओवर इशांत शर्मा ने किया और चौथी गेंद में तेवतिया का विकेट ले लिया। तेवतिया ने 7 गेंदों में 20 रन बनाए। इशांत ने DC को जीत दिला दी।

जब DC ने 5 ओवर की समाप्ति के बाद 23 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट खोया था, तब अमन बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने संकट में घिरी DC के लिए अक्षर के साथ साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने रिपल पटेल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 3 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए।

शमी ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11 रन देते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने सिर्फ 2.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। शमी ने मैच की पहली गेंद पर ही साल्ट को खाता खोले बिना आउट किया था। इसके बाद उन्होंने प्रियम गर्ग, रिले रूसो और मनीष पांडे को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अब 102 मैचों में 116 विकेट हो गए हैं।

शमी ने IPL के इतिहास में पॉवरप्ले के दौरान दूसरी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान 3 ओवर में 7 रन खर्च किए और 4 विकेट झटके। पॉवरप्ले में सबसे शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम है। उन्होंने 3 ओवर में 12 रन खर्च कर के 5 विकेट लिए थे। शमी ने 9 मैचों में 14.52 की औसत और 7.05 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट ले लिए हैं। वह तुषार देशपांडे (17) के साथ फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस समय पर्पल कैप उनके पास है।

मोहित ने आज अपने 4 ओवरों में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। इस दौरान उन्होंने लीग में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। मोहित IPL में विकेटों का शतक लगाने वाले 23वें गेंदबाज बने हैं। उनके अब 92 मैचों में 25.95 की औसत और 8.36 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 14 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।

इस जीत के बावजूद DC अंक तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है। अपना तीसरा मैच हारने वाली GT शीर्ष पर (+0.532) बरकरार है। इस सूची में RR दूसरे और LSG तीसरे स्थान पर है।

Share:

Next Post

फास्टैग से टोल संग्रह 29 अप्रैल को 193.15 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

Wed May 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में टोल (पथकर) वसूली (toll collection) के लिए फास्टैग सिस्टम (fastag system) का कार्यान्वयन निरंतर वृद्धि के साथ सफल साबित हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highways Authority of India (NHAI)) ने कहा है कि फास्टैग से टोल संग्रह (toll collection from fastag) 29 अप्रैल को 193.15 करोड़ […]