खेल

IPL 2023: मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया

हैदराबाद (Hyderabad)। इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League – IPL) 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians – MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad SRH) को 14 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। राजीव गांधी स्टेडियम में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन (64) और तिलक वर्मा (37) की बदौलत 192/5 का स्कोर बनाया। जवाब में SRH 19.5 ओवर खेलकर 178 का स्कोर ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए MI ने 41 के स्कोर पर रोहित शर्मा (28) का विकेट खो दिया। इसके बाद कैमरून (64), तिलक (37) और ईशान (38) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में SRH ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट खोकर 42 रन बना लिए थे। इसके बाद मयंक अग्रवाल (48) और हेनरिक क्लासेन (36) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।


रोहित ने इस मुकाबले में बड़ा कारनामा अपने नाम किया। उन्होंने लीग में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले IPL के सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। रोहित से पहले डेविड वार्नर, शिखर धवन और विराट कोहली IPL में 6,000 रन पूरे कर चुके हैं। वार्नर ने 167 मुकाबलों में 6,109 रन बनाए हैं। धवन के बल्ले से 210 मैच में 6,477 रन निकले हैं। कोहली ने 228 मैच में 6,844 रन जमाए हैं।

यह मैच MI के ऑलराउंडर कैमरून के लिए खास रहा। SRH के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंद में पूरा किया। कैमरून ने मैच में 40 गेंद में 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160.00 का रहा। इस खिलाड़ी को छोड़कर MI के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने MI की बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती 3 कैच लपके, उन्होंने रोहित, ईशान और सूर्यकुमार यादव का कैच लपक कर उन्हें वापस पवेलियन भेजा। मार्करम IPL की एक पारी में पहले 3 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

SRH के सलामी बल्लेबाज मयंक सलामी बल्लेबाज के रूप में आए और शुरू से ही संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 41 गेंद में 48 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 117.07 का रहा। इस सीजन मयंक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब तक उन्होंने अपने IPL करियर में 12 अर्धशतक लगाए हैं। MI के लिए पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ ने 2-2 विकेट लिए।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे और MI के ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला IPL विकेट लिया। मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की और 2.5 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उनका इकॉनमी 6.40 का रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया था।

यह MI की 5 मैचों में तीसरी जीत है और रोहित की अगुवाई में टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है। तीसरी शिकस्त झेलने वाली SRH इस समय 9वें स्थान पर मौजूद है।

Share:

Next Post

ईएसआईसी स्कीम से फरवरी में 16.03 लाख नए सदस्य जुड़े

Wed Apr 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना (Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) Scheme) से फरवरी (February) महीने में 16.03 लाख नए सदस्य जुड़े (16.03 lakh new members added) हैं। फरवरी में कुल 49 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया गया है। श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान […]