खेल

IPL 2024: इंग्लैंड के खिलाड़ी बीच में ही छोड़ रहे अपनी टीमों का साथ, इन्होंने पकड़ी लंदन की फ्लाइट

नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल (IPL 2024) की कुछ टीमों के साथ अच्छा नहीं होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी (England players) धीरे-धीरे आईपीएल की टीमों (IPL teams) का साथ छोड़ रहे हैं, ज्यादातर खिलाड़ियों के जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें कप्तान जोस बटलर (Captain Jos Buttler) भी शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के इस ओपनर को नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल छोड़ना पड़ रहा है। इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ियों के भी आईपीएल 2024 छोड़ने की पुष्टि हो चुकी है और वे लंदन की फ्लाइट पकड़ चुके हैं।


राजस्थान रॉयल्स ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जोस बटलर आईपीएल 2024 छोड़कर चले गए हैं और वे अपने देश की टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से होने वाली टी20 सीरीज में खेलेंगे। इसके बाद यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो जाएंगे। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी भाग से हट रहे हैं। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए भी वे उपलब्ध नहीं होंगे।

आरसीबी के लिए विल जैक्स और रीस टॉप्ली खेल रहे थे। उनके भी टूर्नामेंट छोड़ने की पुष्टि हो गई है। RCB ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वहीं, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने बताया है कि लियाम लिविंगस्टोन ने भी पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया है। पंजाब की टीम फिर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लिविंगस्टोन को चोट है और वे इंग्लैंड इलाज कराएंगे। जॉनी बेयरेस्टो को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Share:

Next Post

IMF ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को दी कड़ी चेतावनी, जानिए क्या कहा

Tue May 14 , 2024
माले: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने सोमवार को मालदीव (Maldives) को आसन्न “ऋण संकट” (“Debt Crisis”) के प्रति आगाह किया है। यह छोटा लेकिन रणनीतिक रूप से स्थित लक्जरी पर्यटन स्थल मुख्य ऋणदाता चीन (china) से अधिक कर्ज लेने की तैयारी में है। पिछले साल मालदीव राष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति (President) मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad […]