खेल

पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़ अफगानिस्तान लौटे राशिद खान, ये है बड़ी वजह

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान अब पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे। वो PSL के छठे सीजन में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे। मौजूदा सीजन में राशिद बस 2 मुकाबला ही खेल सके हैं। लाहौर कंलदर्स टीम में अब उनकी जगह नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछान्ने को शामिल किया गया है।

राशिद ने PSL के मौजूदा सीजन में दो मुकाबले क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के खिलाफ खेले थे। PSL से अलग होने का फैसला उन्होंने नेशनल ड्यूटी की वजह से लिया है। राशिद खान को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट की सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में चुन लिया गया है।

PSL की लाहौर कलंदर्स टीम में राशिद खान की जगह अब 20 साल के नेपाली स्पिनर संदीप लेंगे। संदीप ने पिछले साल अपना PSL डेब्यू किया है। पिछले सीजन में वो लाहौर कलंदर्स के लिए 7 मैच खेल चुके हैं। इस बार वो लाहौर कलंदर्स के लिए पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे। PSL में लाहौर कलंदर्स को अपने तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तान के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी। सुल्तान की टीम ने इस मैच में 22 गेंद पहले ही 158 रन का टारगेट चेज कर लिया था। टूर्नामेंट में लाहौर कलंदर्स का अगला मैच रविवार को कराची किंग्स से है।

Share:

Next Post

आसान नहीं है चीतों का पुनर्वास

Sat Feb 27 , 2021
– प्रमोद भार्गव देश में अफ्रीकी चीता आने की उम्मीद बढ़ रही हैं। इन्हें पालने का अवसर टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश को मिल सकता है। दरअसल चीते के अनुकूल वातावरण मध्य प्रदेश के दो अभ्यारण्यों में मौजूद है। ये कूनो-पालपुर और नौरादेही हैं। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने अंतिम परीक्षण के लिए […]