खेल

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 15000 रन 

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले सलामी बललेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद खास उपलब्धि हासिल की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए। बता दें कि रोहित 11 रन बनाते ही यह खास उपलब्धि हासिल कर ली। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। वहीं, पारी के आधार पर 15000 रन का आंकड़ा छूने वाले रोहित पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी:

  • सचिन तेंदुलकर – 34357
  • राहुल द्रविड़ – 24064
  • विराट कोहली – 23049
  • सौरव गांगुली – 18433
  • एमएस धोनी – 17092
    वीरेंद्र सहवाग – 16892
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 15593
  • रोहित शर्मा – 15005

पारियों के आधार पर 15000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • विराट कोहली – 333
  • सचिन तेंदुलकर – 356
  • राहुल द्रविड़ – 368
  • वीरेंद्र सहवाग – 371
  • रोहित शर्मा – 396
  • सौरव गांगुली – 400
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 434
  • एमएस धोनी -452
Share:

Next Post

आलीशान रॉयल हवेली में रहने के मिलेंगे 50,000 रुपये, घर मे है स्विमिंग पूल, जिम और गेम्स की सुविधा, एसे करे अप्लाइ

Sat Sep 4 , 2021
नई दिल्ली। इस दुनिया में आलीशान रॉयल हवेली ( royal House) की कमी नहीं किन्‍तु इन आलीशान रॉयल हवेली (luxurious royal mansion) में रहने के लिए हर किसी का जी ललचाता है, क्‍योंकि अच्छी नौकरी, लग्जरी लाइफ, शानदार घर, बड़ी गाड़ियां ये हर किसी का सपना होता है, लेकिन इन सपनों को पाने के लिए […]