खेल

IPL-2024 : गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 6 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 (Indian Premier League (IPL) 2024) के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 6 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 168 का स्कोर बनाया। जवाब में MI की टीम रोहित शर्मा (43) और डेवाल्ड ब्रेविस (46) की पारियों के बावजूद 162/9 का स्कोर ही बना सकी।


गुजरात टाइटंस से शुभमन गिल (31) और साई सुदर्शन (45) ने शीर्षक्रम में अच्छी बल्लेबाजी की। आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने 15 गेंदो में 22 रन का योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में MI को ईशान किशन (0) के रूप में शुरुआती झटका लग गया। इसके बाद रोहित और ब्रेविस ने उम्दा पारी खेली। हालांकि, इन बल्लेबाजों के विकेट के पतन के बाद MI की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

बुमराह ने अपने पहले ओवर के दौरान ही रिद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने सुदर्शन और डेविड मिलर (12) के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए। इस बीच बुमराह किफायती भी साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट के साथ 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए। बुमराह ने MI की ओर से अपने 150 विकेट पूरे किए हैं। उनके MI के लिए अब 23.02 की औसत से 151 विकेट हो गए हैं।

इस सीजन के अपने मैच में रोहित बेहतरीन लय में नजर आए। उन्होंने मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए। वह 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह अपने IPL करियर के 43वें अर्धशतक से चूक गए। दिलचस्प रूप से ये 19वां मौका है, जब रोहित ने IPL में 40 से अधिक रन की पारी खेली है और अर्धशतक नहीं बना सके हैं।

Share:

Next Post

ईपीएफओ ने जनवरी में नेट 16.02 लाख सदस्य जोड़े

Mon Mar 25 , 2024
जनवरी में पहली बार 8.08 लाख सदस्यों ने कराया नामांकन नई दिल्ली (New Delhi)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) ने जनवरी में नेट (शुद्ध रूप से) 16.02 लाख सदस्य (Net 16.02 lakh members) जोड़े हैं। इस दौरान करीब 8.08 लाख नए सदस्यों (About 8.08 lakh new members) ने ईपीएफओ के […]