खेल

IPL 2024: मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक, हार्दिक के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इस सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैच हारने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है जिन्होंने अपनी कप्तानी में शुरुआती तीन मैच हारे थे।

गुजरात की सफलता को मुंबई में नहीं दोहरा पा रहे हार्दिक
हार्दिक मुंबई से पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते थे और इस दौरान उनका कार्यकाल काफी सफल रहा था। हार्दिक ने गुजरात को अपनी कप्तानी में विजेता बनाया, जबकि पिछले सीजन टीम उपविजेता बनकर उभरी। हार्दिक जब गुजरात के कप्तान बने थे तो टीम ने लगातार तीन मैच जीते थे, लेकिन मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन इसके उलट रहा है। टीम को इस सीजन लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई को इससे पहले गुजरात टाइटंस ने छह रन से हराया था, जबकि टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से मात दी थी।


शुरुआती सीजन में हरभजन ने भी हारे थे तीन मैच
आईपीएल के शुरुआती सीजन में हरभजन ने मुंबई की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी में टीम को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। उस सीजन मुंबई को आरसीबी ने पांच विकेट से हराया था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने छह रन और पंजाब किंग्स ने 66 रनों से मात दी थी।

विफल रही मुंबई की बल्लेबाजी
आईपीएल के 17वें सीजन में होम ग्राउंड पर अपना पहला मैच खेलने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, लेकिन टीम ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर के विकेट गंवाए और फिर डेवाल्ड ब्रेविस और इशान किशन भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि हार्दिक और तिलक वर्मा ने कुछ सधी हुई पारियां खेली जिससे मुंबई की टीम 125 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही।

जवाब में राजस्थान रॉयल्स को रियान पराग और शुभम दुबे ने 16वें ओवर में जीत दिलाई। दोनों के बीच 39 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। पराग इस टूर्नामेंट में दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 39 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले। इस शानदार पारी के साथ रियान ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों ने इस टूर्नामेंट में 181 रन बना लिए हैं।

Share:

Next Post

शैतान के खौफ से थर-थर कांपी दुनिया, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बनाया कमाई का तगड़ा रिकॉर्ड

Tue Apr 2 , 2024
नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgan) और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर ‘शैतान’ (Shaitaan) की रिलीज को लगभग 4 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन मजबूती के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर टिकी हुई है. देशभर में ये मूवी बहुत जल्द 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. वहीं, दुनियाभर में कमाई करने […]