जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

कार में घूम-घूम कर खिला रहे थे आईपीएल सट्टा

जबलपुर। स्विफ्ट कार में घूम-घूम कर आईपीएल खिला रहे आरोपियों को क्राईम ब्रांच और पुलिस ने मिलकर धर दबोचा है। इस संबंध में थाना माढ़ोताल में बीती रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी में एक व्यक्ति कार में घूम घूम कर आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर एक स्विफ्ट कार का पीछा कर आरोपियों को पकडा। पूछताछ पर अपना नाम 52 वर्षीय विक्रांत उर्फ राजू बुंदेला निवासी ग्रीनसिटी माढोताल तथा कार चालक ने अपना नाम 41 वर्षीय नितिन ठाकुर निवासी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर बताया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे राकेश निवासी पिपरिया होशंगाबाद से लाईन लेकर सट्टा खिलवाना रहे है।



कार सहित हजारों रूपए जब्त
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपिय 24 हजार 500 रूपये नगद, विभिन्न कम्पनियों के 6 मोबाइल, 1 कापी का पेज जिसमें लाखों का लगाई- खाई बाजी का हिसाब लिखा है एवं स्विफ्ट कार जब्त की। वहीं दूसरे आरोपी नितिन ठाकुर के कब्जे से 3500 रूपये, एमआई कम्पनी का मोबाइल जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की।

Share:

Next Post

रेलवे लोहा चोरी कांड में एसआई भी निकला चोर

Sat Apr 15 , 2023
एसआई की संलिप्तता का 20 दिन पहले अग्निबाण ने किया था खुलासा ठेकेदार के बयान से सामने आई सच्चाई जबलपुर। शहपुरा-भिटौनी के बीच लगभग 45 टन से ज्यादा पटरी चोरी के मामले में जबलपुर आरपीएफ थाने में पदस्थ एसआई सुनील मिश्रा की संलिप्तता सामने आने के बाद आरपीएफ ने षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज कर […]