जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अन्न योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को नि:शुल्क बांटा गया खाद्यान्न

  • प्रभारी मंत्री ने रामपुर स्थित राशन दुकान पर किया अन्न उत्सव योजना का शुभारंभ

जबलपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब पात्र हितग्राही को नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदान करने आज शनिवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव यादव मोहल्ला रामपुर स्थित उचित मूल्य दुकान पर किया। इस दौरान भाजपा के अन्य नेतागण व अधिकारीगण मौजूद थे। इसके बाद पात्र हितग्राहियों को निशुल्ल राशन वितरण किया गया। जिले भर में उक्त कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न का वितरण किया गया। मुफ्त राशन वितरण के राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के संबोधन का सोशल मीडिया और दूरदर्शन मध्यप्रदेश सहित सभी क्षेत्रीय चैनल्स के माध्यम से सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों में सीधा प्रसारण भी किया गया।
उक्त अन्न उत्सव योजना को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां की गई थी। जिला प्रशासन ने प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए मुख्य अतिथि घोषित किया है। जिन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन कर हितग्राहियों को ससम्मान मुफ्त राशन वितरित किया। जिले में संचालित सभी 992 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से तीन लाख 53 हजार 196 पात्र परिवारों के 13 लाख एक हजार दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न का लाभ उक्त योजना के तहत प्रदान किये जाने की योजना है। इसमें 45 हजार 991 अंत्योदय योजना के कार्डधारी भी शामिल हैं। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में पीओएस मशीन के माध्यम से बॉयोमेट्रिक आधार पर पात्रता अनुसार खाद्यान्न का वितरण किया गया।

992 दुकानों से हुआ खाद्यान्न का वितरण
जिले में कुल 992 शासकीय उचित मूल्य दुकानें संचालित है। जिसमें से नगर निगम क्षेत्र में 453, नगर पंचायत में 28 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 511 दुकानें संचालित हैं। जिनके माध्यम से तीन लाख 53 हजार 196 पात्र परिवारों के 13 लाख एक हजार दो हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें से 45 हजार 991 अन्त्योदय के कार्डधारी शामिल हैं।

गेहूं-चावल के साथ शक्कर का वितरण
अन्त्योदय परिवार को प्रति परिवार के मान से 35 किलो खाद्यान्न (25 किलो गेहूं एवं 10 किलो चावल) तीन लीटर मिट्टी का तेल तथा एक किलो शक्कर एवं एक किलो नमक तथा बीपीएल एवं अन्य 24 श्रेणियों के पात्र परिवारों को पांच किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य (चार किलो गेहूं एवं एक किलो चावल) 1 रुपए प्रति किलो की दर पर, एक किलो शक्कर प्रति कार्ड 20 रुपये प्रति किलो की दर पर, एक किलो नमक प्रति कार्ड एक रुपये प्रति किलो की दर, एक लीटर शासन द्वारा निर्धारित दर से मिट्टी का तेल प्रदाय किया जा रहा है।

5 किलों नि:शुल्क मिलेगा खाद्यान्न
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह मई 2021 से प्रत्येक सदस्य को पांच किलो खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। जो माह नवम्बर 2021 तक प्रतिमाह वितरित किया जायेगा। इस योजना के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु शासन द्वारा उक्त अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Share:

Next Post

Rohit Sharma टेस्ट टीम से होंगे बाहर, KL Rahul के साथ ओपनिंग करेगा ये युवा खिलाड़ी

Sat Aug 7 , 2021
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) और जडेजा (Jadeja) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन ने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया. विराट कोहली, पुजारा और रहाणे को हर कोई उनके खराब प्रदर्शन के लिए खरी-खोटी सुना रहा है, […]