खेल

इंदौर से है IPL खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का कनेक्शन, जानिए उनका बचपन

इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021-IPL) में बुधवार रात शारजाह में खेले गए मुकाबला काफी रोचक था, क्‍योंकि प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021-IPL) में धूम मचाने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का इंदौर (Indore) से डायरेक्ट कनेक्शन है।
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शहर के वेंकटेश अय्यर बल्ला लिए खड़े थे, तो उनके सामने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आवेश खान गेंद थामे थे। आखिरकार वेंकटेश 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से कोलकाता ने दिल्ली को तीन विकेट से हराते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को फाइनल तक पहुंचाया।



विदित हो कि इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के पिता रामशेखरन अय्यर और मां ऊषा अय्यर बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे। उन्हें बेटे पर गर्व है वे चाहते हैं कि बेटा टीम इंडिया के लिए भी खेले। अय्यर परिवार इंदौर के तिलक नगर में रहता है पिता रामशेखरन अय्यर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और मां इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग में फ्लोर कोऑर्डिनेटर हैं। वेंकटेश का परिवार 1988 में इंदौर आया था यहां बसने के करीब 6 साल बाद दिसंबर 1994 में वेंकटेश का जन्म हुआ वेंकटेश की स्कूल की पढ़ाई यहां से हुई।
बता दें कि इंदौर शहर के तिलक नगर की गली नंबर 10 में वेंकटेश के घर गत दिवस मानो पूरा मोहल्ला एक था । अंतिम दो ओवरों में जब कोलकाता टीम कुछ विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाती दिखी तो उकने पिता राजशेखरन उत्साह विचलित हो उठे और मां प्रार्थना में जुट गईं। आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को उन्‍होंने फाइनल तक पहुंचाया।

Share:

Next Post

इस दीपावली ‘ग्रीन पटाखों’ का सुनाई दे सकता है शोर, जानें आखिर होते क्या हैं?

Sat Oct 16 , 2021
नई दिल्ली. दशहरा (Dussehra) गुजर चुका है और दिवाली नजदीक है, लेकिन राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की समस्या जस की तस है. ऐसे में एक बार फिर त्योहार पर ‘ग्रीन पटाखों’ का शोर सुनाई दे सकता है. उदाहरण के लिए राजस्थान सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए केवल […]