• img-fluid

    आईपीएलः पंजाब की लगातार पांचवीं जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

  • October 27, 2020

    शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएस) 2020 सीजन का 46वां मैच सोमवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह और क्रिस गेल की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब की यह लगातार पांचवीं जीत है। पंजाब के 12 मैचों में छठवीं जीत के साथ 12 अंकों हो गए हैं, वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर की 12 मैचों में यह छठवीं हार थी और वह अंक तालिका में 12 अंकों के साथ एक स्थान खिसककर पांचवें स्थान पर आ गई है। दोनों ही टीमों की अभी प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार हैं।

    इससे पहले पंजाब ने टास जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के स्कोर पर नितिश राणा के रूप में पहला विकेट गिर गया। नितिश राणा बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद कोलकाता को दूसरे ओवर में मोहम्मद शामी ने 10 रन के स्कोर पर दो झटके दिये। राहुल त्रिपाठी सात रन बनाकर और दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले शामी की गेंद पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान इयान मोर्गन ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की साझेदारी की, लेकिन 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि विश्नोई ने मोर्गन को आउट कर दिया। कप्तान मोर्गन ने भी पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन का योगदान दिया

    इसके बाद एक छोर पर शुभमन गिल रन बना रहे थे, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए। गिल के साथ लोकी फर्ग्युसन ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। गिल ने 45 गेंदों पर तीन चौरों और चार छक्कों की मदद से सबसे अधिक 57 रन का योगदान दिया, जबकि फर्ग्युसन ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। । कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए। पंजाब की तरफ से शमी ने 35 रन देकर तीन विकेट, क्रिस जॉर्डन ने 25 रन देकर दो विकेट और रवि बिश्नोई ने 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

    150 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मनदीप सिंह ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर लेग बिफोर आउट हो गए। राहुल ने 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद क्रिस गेल ने शुभमन के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया, लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर फर्ग्युसन की गेंद पर 147 रन के स्कोर पर गेल आउट हो गए। गेल ने 29 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। अंत में सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह ने निकोलस पूरन के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। पूरन ने दो रन का योगदान दिया, जबकि मनदीप ने 56 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और लाकी फर्ग्युसन को एक-एक विकेट मिले।

    पंजाब ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर कोलकाता को आठ विकेट से हराया। पंजाब की 12 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं। इसके बाद अंकतालिका में पंजाब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। कोलकाता की 12 मैचों में यह छठवीं हार थी उसके खाते में भी 12 अंक हैं। रन रेट के हिसाब से कोलकाता पंजाब से नीचे पांचवें स्थान पर आ गई है। अपनी शानदार 51 रनों की पारी के लिए क्रिस गेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    Share:

    भारत में कोरोना के कुल संक्रमित हुए 79,43,765 और इनमें ठीक होनेवालों की संख्‍या हुई 71,94,981

    Tue Oct 27 , 2020
    नयी दिल्ली । देश (India) में सोमवार को कोरोना वायरस (covid-19) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,34,283 रह गयी और संक्रमण के मामले (corona infections) 79,43,765 तक पहुंच गये जबकि इस संक्रमण (infection) से निजात पाने वालों की संख्या 71,94,981 हो गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved