खेल

आईपीएल खिताब जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्डो की झड़ी

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता। इस जीत के साथ ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी।

आईपीएल 2020 का खिताब जीतने के साथ ही रोहित लगातार दो बार खिताब (2019, 2020) जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए। उन्होंने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (2010, 2011) की बराबरी की। रोहित ने इस मुकाबले में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसी के साथ वह आईपीएल फाइनल में दो अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए। इससे पहले उन्होंने 2015 में कोलकाता के खिलाफ फाइनल में 26 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। हालांकि रोहित दो रन से किसी कप्तान के फाइनल में सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड से चूक गए। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 2016 में बेंगलोर के खिलाफ 69 रन बनाए थे।

इसके अलावा रोहित ने खिताबी मुकाबला न हारने का अपना 100 प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा। रोहित के टीम का हिस्सा रहते मुंबई कभी फाइनल नहीं हारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ग्वालियर-चंबल अंचल में 16 में से 7 सीट ही नहीं जिता पाए सिंधिया

Wed Nov 11 , 2020
भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शानदार वापसी हुई है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल में 16 में से 7 सीट नहीं जिता पाए हैं। पिछले चुनाव में उपचुनाव वाली सभी सीट कांग्रेस के पास थी। इन सीटों पर सिंधिया के चेहरे पर जीत मिली थी, लेकिन उपचुनाव में सिंधिया का जादू नहीं चला है। ग्वालियर […]