खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

राष्ट्रीय कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिपः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण सहित आठ पदक

भोपाल। भोपाल की छोटी झील पर 10 मार्च से शुरू होकर आगामी 13 मार्च तक खेली जा रही 32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर केनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप (32nd National Senior & Junior Canoe Sprint Championship) के पहले दिन मप्र के खिलाड़ियों (MP players) ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदक अपने नाम किए। इनमें दो रजत और एक कांस्य पदक भी शामिल है। मध्य प्रदेश की 47 सदस्यीय टीम में अकादमी के 28 खिलाड़ी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया। चैम्पियनशिप में पहले दिन महिलाओं की 1000 मीटर सी-4 स्पर्धा में म.प्र. की खिलाड़ी अंजली बशिष्ट, दीपा राजपूत, नीतू वर्मा और सरजू देवी की चौकड़ी ने स्वर्ण तथा 1000 मीटर की के-2 जूनियर वूमेन स्पर्धा में आस्था दांगी और निहारिका जायसवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह 1000 मीटर जूनियर वूमेन की सी-1 स्पर्धा में शिवानी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, 1000 मीटर जूनियर मेन सी-2 स्पर्धा में नीरज वर्मा और देवेन्द्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

चैम्पियनशिप के अंतर्गत 1000 मीटर की के-4 जूनियर वूमेन स्पर्धा में म.प्र. की खिलाड़ी आस्था दांगी, बिनीता चानू, निहारिका जायसवाल और स्नेहा की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। जूनियर वूमेन 1000 मीटर की सी-2 स्पर्धा में मासूमा यादव और सनातोम्बी चानू ने रजत पदक अर्जित किया। महिलाओं की 1000 मीटर के-4 स्पर्धा में सुषमा वर्मा, आस्था दांगी, स्वाति गुप्ता और दीपाली की चौकड़ी ने रजत पदक जीता। जूनियर मेन की 1000 मीटर सी-4 स्पर्धा में नीरज वर्मा, राज, रिषभ राठी और सुंदरम सूर्यवंशी की चौकड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया।

मप्र की टीम में आज के पदक विजेता खिलाड़ियों में अकादमी की खिलाड़ी दीपा राजपूत, आस्था दांगी, निहारिका जायसवाल, शिवानी वर्मा, मासूमा यादव, सनातोम्बी चानू, नीरज वर्मा, देवेन्द्र सेन, सुषमा वर्मा, आस्था दांगी, स्वाति गुप्ता, दीपाली और सुंदरम सूर्यवंशी शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

झूलन गोस्वामी ने की महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी

Fri Mar 11 , 2022
हैमिल्टन। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज (India’s experienced fast bowler) झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup) में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गोस्वामी ने 1982 से 1988 तक ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों की बराबरी की। […]